बॉलीवुड में एक्टर्स के बीच मनमुटाव की खबरें बहुत आम बात हो गई है। आए दिन किसी न किसी एक्टर के बीच किसी ना किसी बात को लेकर विवाद देखने को मिलता है। कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जिनके बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। वहीं कई बार ऐसा भी हुआ है कि विवाद के चलते एक एक्टर ने दूसरे एक्टर को फिल्म से निकलवा दिया हो। ऐसा ही कुछ वाक्य कैटरीना कैफ के साथ भी हुआ था, जब जॉन अब्राहम ने उन्हें अपनी एक फिल्म से निकाल दिया था। तस्वीरों में देखें इससे जुड़े दिलचस्प किस्से। साल 2003 में रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘साया’ में पहले कटरीना कैफ को साइन किया गया था। लेकिन बाद में जॉन अब्राहम की वजह से कटरीना कैफ को फिल्म से निकाल दिया गया था। इसके बाद कटरीना सलमान खान के सामने बहुत रोई थीं। वहीं इस मामले के चलते सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच दुश्मनी हो गई। जिस फिल्म से कटरीना कैफ को निकाला गया था उस फिल्म में उनकी जगह तारा शर्मा को शाइन किया गया था। कैटरीना कैफ को ये बात बहुत बुरी लगी और वो सलमान खान के पास खूब रोई थीं। इस विवाद के बाद सलमान और जॉन फिल्म ‘बाबुल’ में दिखे थे। यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म में दोनों एक भी सीन में साथ में नहीं दिखे थे। वहीं जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ फिल्म न्यूयॉर्क में साथ में नज़र आए थे। इस फिल्म ने बॉकस ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस दौरान सलमान खान ने कहा था कि कटरीना की वजह से जॉन को एक हिट फिल्म मिली है। (All Images Instagram and PTI)
