-
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन भारत दौरे पर हैं। इसके तहत उन्होंने मुंबई और नई दिल्ली में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुंबई में जहां उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेला तो दिल्ली में इंडिया गेट गए और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लंच किया। इस दौरान केट मिडलटन ने कई ड्रेसेज बदलीं। इस दौरान केट ने भारतीय और ब्रिटिश मिश्रण वाली ड्रेसेज ही पहनीं। बताया जा रहा है कि केट की एक ड्रेस भारतीय डिजाइनर अनिता डोंगरे ने ही डिजाइन की थी। वहीं उन्होंने ब्रिटिश डिजाइनर जैनी पैकहेम, एजेक्जेंडर मैक्वीन, एमिला विकस्टीड और टेंपरले लंदन की पोशाकें पहनीं। (Photo: PTI)
-
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार केट 50 पौंड यानि करीबन 4700 रुपये की कीमत वाली फ्रॉक में नजर आईं थी। इस पोशाक में ही वह बच्चों से मिली। नई दिल्ली में सलाम बालक ट्रस्ट के बच्चों के साथ मुलाकात के दौरान केट ने लाल रंग की मैक्सीनुमा पोशाक पहनी। (Photo: Twitter)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच के दौरान केट मिडलटन 800 पौंड यानि 76 हजार रुपये की सी ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आर्इ। इस दौरान उनके साथ प्रिंस विलियम भी थे। प्रिंस सूट-बूट में नजर आए। (Photo: PTI)
-
इससे पहले इंडिया गेट घूमने के दौरान केट ने क्रीम कलर की कॉलर वाली ड्रेस पहनीं। इसके अलावा केट और प्रिंस विलियम राजघाट भी गए। इस ड्रेस की कीमत तकरीबन 1.61 लाख रुपये है। (Photo: PTI)
-
वहीं मुंबई में केट और प्रिंस विलियम ने फिल्मी सितारों से मुलाकात के साथ ही सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर के साथ क्रिकेट भी खेला। (Photo: PTI)
-
दिल्ली से केट और प्रिंस विलियम असम जाएंगे। वहां पर वे दो दिन तक ठहरेंगे और काजीरंगा नेशनल पार्क का भी दौरा करेंगे। (Photo: PTI)
-
34 वर्षीय केट प्रिंस विलियम के साथ भारत और भूटान के सप्ताहभर के दौरे पर आई हुई हैं। नई दिल्ली में बच्चों के साथ केट ने कैरम भी खेला। प्रिंस विलियम भी बच्चों के साथ जमीन पर ही बैठे। (Photo: PTI)
