-
Kareena Kapoor Pregnancy: करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की छोटी बहन करीना कपूर बॉलीवुड की शानदार और सफल अभिनेत्री हैं। करीना के लाखों फैंस हैं। शादीशुदा शख्स सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी करने के बाद और दो बच्चों की मां बनने के बाद भी करीना के लिए उनके फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है। हालांकि जब करीना कपूर पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें अजीब तरह के कमेंट्स का सामना भी करना पड़ता था।
-
करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी रचाई है। करीना से पहले सैफ की शादी अमृता सिंह से हुई थी। पहली शादी से सैफ को दो बच्चे हैं- इब्राहिम और सारा। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने करीना से ब्याह रचाया था।
-
शादी के बाद जब करीना प्रेग्नेंट हुईं तब वह अपना बेबी बंप दिखाने से भी नहीं कतराईं बल्कि दिखाया कि वह गर्भवती होने के दिनों में कितनी खुश हैं। जबकि इससे पहले बहुत सी एक्ट्रेस ऐसा करने से बचती नजर आती रही हैं।
-
अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए करीना ने बताया था कि तब लोग उन्हें देख अजीबोगरीब कमेंट किया करते थे।
-
बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ बातचीत में करीना ने बताया था कि बहुत से लोग मुझसे बोलते कि उन्होंने कभी भी एक भारतीय अभिनेत्री को गर्भावस्था में नहीं देखा है। क्योंकि हर भारतीय अभिनेत्री, जब भी गर्भवती हुई, वह छिप गई। या तो वो लंदन या अमेरिका चली गईं, या उन्होंने कभी अपना घर नहीं छोड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि आप मोटा शरीर या कहें कि फूला हुए बेबी बंप को नहीं देख सकते हैं। हाथ ऊपर उठे हुए होते हैं, चेहरा सूजा होता है।
-
बता दें कि करीना कपूर मां बनने के 20 दिन पहले तक टीवी पर नजर आई थीं। तब उन्होंने बेबी बंप और चेहरे पर प्रेग्नेंसी के साइड इफेक्ट्स के साथ कॉफी विद करण में शिरकत कर सबको हैरान कर दिया था।
-
Photos: Social Media
