-

Akshay Kumar – Karishma Kapoor: अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर दोनों ही कलाकारों ने फैंस के दिलों पर खूब राज किया है। जहां अक्षय कुमार आज भी फिल्मों में खूब एक्टिव हैं वहीं करिश्मा कपूर लगभग बॉलीवुड त्याग चुकी हैं। दोनों कलाकारों ने साथ में भी कुछ फिल्में की हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब करिश्मा अक्षय से नफरत करने लगी थीं। उन्होंनें अक्षय के साथ काम करना भी बंद कर दिया था। (Photos: Social media)
-
अक्षय कुमार औऱ करिश्मा कपूर की साथ में पहली फिल्म थी दीदार। करिश्मा बड़े घराने की थीं तो अकसर सेट पर उनकी खातिर भी खूब होती। लेकिन दीदार के सेट पर ऐसा नहीं हुआ।
-
दीदार के डायरेक्टर प्रमोद चक्रवर्ती और अक्षय काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। अक्षय के डाउन टू अर्थ होने के चलते पूरा क्रू उन्हें काफी सम्मान देने लगा था।
-
करिश्मा ने देखा कि उनको तवज्जो कम दी जा रही है तो वह एख दिन अक्षय पर भड़क उठीं। करिश्मा ने गुस्से में अक्षय से कह दिया कि तुम डायरेक्टर के चमचे हो और मैं चमचों से नफरत करती हूं।
-
सालों तक करिश्मा अक्षय से दूरी बनाई रहीं जबकि अक्षय के मन में करिश्मा के लिए कोई कड़वाहट नहीं थी। अक्षय के कारण ही करिश्मा ने संघर्ष जैसी सुपरहिट फिल्म भी छोड़ दी थी।
-
साल 2000 में जब अक्षय की की फिल्म हेरा फेरी सुपरहिट हुई तब अक्षय अचानक सुपरस्टार हो गए। वहीं करिश्मा का करियर ढलान पर पहुंच चुका था।
-
-