इन दिनों ज्यादातर सेलिब्रिटी समर वैकेशन को पूरी तरह स एंजॉय कर रहे हैं। गौरतलब है आए दिन बॉलीवुड खबरों में एक के एक सेलिब्रिटी के हॉलीडे सेलिब्रेट करने की खबर आती रहती है। हाल ही बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर के साथ लंदन में वीकेंड एंजॉय करते स्पॉट किए गए। (Instagram) -
बॉलीवुड का ये हॉट कपल लंदन की सड़कों के ऑपन ग्राउंडड में वॉक करते काफी स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया। इसके बाद इन दोनों की फोटो सामने आईं। (Instagram)
इन फोटोज में करीना ने व्हाइट टी-शर्ट, ट्राउजर, स्कार्फ के साथ गॉगल्स पहने तो वहीं, सेफ चेक शर्ट, जैकेट और ब्लैक ट्राउजर में कैमेरी की नजर में कैद हुए। (Instagram) -
करीना और सैफ लंदन में रखी गई फिल्ममेकर करन जौहर की बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुए थे। (Instagram)
-
जोड़ी के साथ पार्टी की फोटोज करने ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। (Instagram)
बता दें, इन दिनों सैफ 'रंगून' तो करीना फिल्म 'उड़ता पंजाब' में बिजी हैं।(Instagram) -
सैफ-बेबो की इस ट्रिप में करीना की मैनेजर पूनम दमानिया भी उनके साथ देखी गईं, जिन्होंने बेबो के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। (Instagram)