-
जल्द ही मां बनने जा रहीं करीना कपूर खान लेक्मे फैशन वीक में रैंप पर कैट वॉक करने से लेकर मैग्जीन्स के कवर पेजों पर छाई हुई हैं। इन दिनों लगातार चर्चा में बनीं हुईं करीना ऐसा लगता है कि अपने इन दिनों की ज्यादा से ज्यादा यादें बटोर लेना चाहती हैं। करीना ने अपने सबसे अच्छे दोस्तों में से एक फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए, वॉग इंडियाशूट के लिए तस्वीरें खिंचवाईं। (Photo: Instagram)
-
करीना ने सोलो तस्वीरों के साथ अपने फ्रेंड् मनीष मल्होत्रा, उनके मेक आर्टिंस्ट और बाकी लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
-
-
-
मनीष ने 35 वर्षीय अदाकारा करीना के साथ एक क्लोस अप फोटो पोस्ट करके लिखा है, "एक दिन मेरी सबसे प्रिय और बहुत खूबसूरत करीना कपूर खान के साथ, हमेशा दोस्त, हमेशा मेरी पसंदीदा, मस्ती का वक्त, खुशियां, वॉग इंडिया।" (Photo: Instagram)
-
करीना की इन तस्वीरों को देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीना अपने प्रग्नेंसी के दिनों को न सिर्फ इंजॉय कर रही हैं बल्कि उन्होंने इस दौरान अपने प्रग्नेंसी फैशन सेंस को भी काफी इंप्रूव कर लिया है। (Photo: Instagram)
-
इससे पहले फिल्म उड़ता पंजाब में एक डॉक्टर के किरदार में दिखाई दीं करीना कपूर खान अब रेहा कपूर की फिल्म 'वीर दी वेडिंग' में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया संग नजर आएंगी। रेहा ने अपनी आने वाली फिल्म 'वीर दी वेडिंग' के बारे में बात करते हुए बताया था कि फिल्म के कुछ हिस्से अक्टूबर में शूट किए जाएंगी लेकिन ज्यादातर शूटिंग दिसंबर में करीना की डिलीवरी के बाद होगी। (Photo: Instagram)