-

Kareena Kapoor Ajay Devgn Kiss: करीना कपूर बॉलीवुड की बेहद प्रोफेशनल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। वह अपनी पर्सनल औऱ प्रोफेशनल लाइफ को अकसर अलग ही रखती हैं। कई फिल्मों में लिपलॉक औऱ किसिंग सीन देने वालीं करीना कपूर ने एक बार अजय देवगन को किस करने से मना कर दिया था। इस वाकये के कई साल बाद करीना ने बताया था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था।
पूरा मामला साल 2013 में रिलीज हुई प्रकाश की फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग के दौरान का है। इस फिल्म में करीना कपूर औऱ अजय देवगन कपल बने थे। -
फिल्म रिलीज से कुछ समय पहले ही करीना कपूर औऱ सैफ अली खान ने शादी रचाई थी।
-
सत्याग्रह फिल्म की शूटिंग औऱ अपनी शादी का तैयारी करीना कपूर साथ-साथ कर रही थीं।
करीना नहीं चाहती थीं कि शादी की तारीख के इतने पास आकर लोग उन्हें किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी में घसीटे। इसी कारण उन्होंने अजय देवगन के साथ लिपलॉक सीन करने से मना कर दिया। साल 2018 में करीना ने एक इंटर्व्यू में ये बातें बताईं। करीना ने अजय देवगन के बारे में बताया था कि वह सिगरेट बहुत पीते हैं। इस कारण उनके पास जाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। करीना ने कहा था कि शूटिंग के सेट पर तो कई बार खाते-खाते भी अजय सिगरेट पीने लगते थे। -
बता दें कि करीना और अजया देवगन ने गोलमाल 2, सिंघम 2, ओमकारा और सत्याग्रह फिल्म में काम किया है।
-
(All Photos: Social Media)