-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने करियर के एक पेचीदा मोड़ पर हैं, वह इसी दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने अपने काम के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया है। वह प्रेग्नेंसी के दौरान भी तकरीबन सभी काम कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म में प्रेग्नेंट रहते हुए काम किया है। हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं उन एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्होंने प्रेग्नेंट रहते हुए भी अपने काम के साथ कोई समझौता नहीं किया। तो चलिए शुरुआत करते हैं…
-
लैक्मे फैशन वीक में करीना कपूर डिजाइनर सब्यसाची के लिए रैंप पर उतरी थीं। इस दौरान वह इमोश्नल भी हो गई थीं।
-
2015 में एक लंबे अरसे बाद शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर फिल्म 'दिलवाले' में नजर आईं एक्ट्रेस काजोल 2010 में रिलीज हुई फिल्म "वी आर फैमिली" की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं। इस फिल्म में तीन बच्चों की मां का किरदार निभा रहीं काजोल ने सिर्फ अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी फिल्म की शूटिंग जारी रखी बल्कि अपने सभी प्रमोश्नल इवेंट भी पूरे किए। खबरों के मुताबिक उनके पति अजय देवगन ने काजोल से कहा था कि प्रेग्नेंसी के दौरान वह कोई भी प्रोजेक्ट नहीं लें, लेकिन काजोल ने इस मामले में काम के साथ कोई समझौता नहीं किया। (Photo Source: The Indian Express)
-
एक्ट्रेस जूही चावला को उनकी प्रेग्नेंसी की खबर तब मिली जब वह फिल्म "एक रिश्ता" और "आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया" की शूटिंग में व्यस्त थीं। उस वक्त वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं, जिस दौरान आम तौर पर महिलाएं बहुत सावधान रहती हैं, लेकिन यह भी उन्हें अपने काम से दूर नहीं रख सका। (Photo Source: The Indian Express)
-
एक्ट्रेस श्रीदेवी DEVIको फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला। फिल्म को प्रोड्यूसर बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे थे। श्रीदेवी ने अपनी प्रेग्नेंसी के लिए रेस्ट लेने का फैसला किया लेकिन बिना शूटिंग पूरी करे नहीं, उन्होंने पहले फिल्म की शूटिंग पूरी की उसके बाद वह रेस्ट पर चली गईं। (Photo Source: The Indian Express)
-
कोरियोग्राफर निर्देशक फराह खान अपने बड़बोलेपन के लिए पहले भी कई बार चर्चा में रह चुकी हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जो कहा वह किसी आम शख्स के बारे में नहीं बल्कि फिल्म बेगम जान में नजर आए बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडेय की बेटी आन्या के बारे में था। उन्होंने चंकी की बेटी के बारे में ऐसी अपमानजनक कमेंट किया कि सभी हैरान रह गए। आगे की स्लाइड क्लिक करके पढ़िए क्या है पूरा मामला।
-
पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने जब फिल्म शोले की शूटिंग की तब वह अपने पहले बच्चे के लिए प्रेग्नेंट थीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ हर वक्त इस बात की जानकारी रखते थे कि वह किस सीन की शूटिंग के दौरान कहां पर मौजूद हैं। हालांकि फिल्म में कहीं पर भी जया का बेबी बंप नजर नहीं आता है। ऐसा इलसिए कि उन्होंने सभी शॉट्स में उसे साड़ी से ढक लिया था। (Photo Source: The Indian Express)