-

कोरोना वायरस संक्रमण पूरी दुनिया पर विपदा बन टूट पड़ा है। इसने ना सिर्फ लोगों की सेहत पर हमला बोला है बल्कि कई लोगों के रोजगार-धंधे भी बंद हो गए। दरअसल कोरोना की चेन को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगा जिसने कई उद्योगों का कफी नुकसान हुआ। टीवी इंडस्ट्री भी इसी में से एक है। कई टीवी एक्टर्स हैं जिनसे इस लोॉकडाउन में काम छीन दूसरे एक्टर्स को मिल गया। आइए देखते हैं कौन से टीवी एक्टर्स ऐसे हैं जो कोरोना लॉकडाउन के बाद बेरोजगार हो गए हैं:
-
अलादीन सीरियल में जैसमीन का करिदार अवनीत कौर से छीन आशी सिंह को दे दिया गया है।
-
कसौटी जिदगी के 2 में मिस्टर बजाज के किरदार से करण सिंह ग्रोवर को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब करण पटेल शो में मिस्टर बजाज का किरदार निभाएंगे।
-
मां वैष्णो देवी सीरियल में टाइटल रोल प्ले कर रहीं पूजा बनर्जी को परिधि शर्मा ने रिप्लेस कर दिया है।
-
कुमकुम भाग्य में नैना सिंह की जगह अब पूजा बनर्जी नैना का किरदार निभाएंगी।
-
कुमकुम भाग्य में आलिया का किरदार अब शिखा सिंह की जगह रेहाना पंडित निभा रही हैं।