-
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी रोमांटिक फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली आलिया भट्ट ने यह तो नहीं बताया कि वह Valentine’s Day किसके साथ मनाने वाली हैं, यह तो उन्होंने नहीं बताया। लेकिन फैंस के साथ अपने डेटिंग फंडे जरूर शेयर किए हैं। आइए डालते हैं आलिया की Valentine’s Day टिप्स पर एक नजर
Plan: सबसे पहले डिसाइड करो कि आप अपने प्रेमी के साथ कैसे दिन बिताना चाहोगे। कुछ ऐसा सोचो जो उसे स्पेशल लगे। अच्छे तरीके से प्लान की गई डेट बढि़या इम्प्रेशन छोड़ सकती है। खासतौर पर तब, जब आपकी किसी से नई-नई मुलाकात हुई हो। -
Have a movie-thon: हंसो, रोओ और सेलेब्रेट करो। अपने प्रेमी के साथ इश्क के एहसास को महसूस करो। एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए बहुत सारे फ्लेवर्ड पॉपकॉर्न, कोल्ड काफी और आइसक्रीम लो। इसके बाद “Casablanca”, “Gone With The Wind”, “Titanic”, “The Notebook” और “Pretty Woman” जैसी कोई फिल्म देखो।
Watch the sunrise: वैसे हम सभी ने अपने स्वीटहर्ट के साथ ब्यूटीफुल सनराइज देखा होगा, लेकिन क्यों इस साल Valentine’s Day पर इसे देखा जाए और प्यार की गहराइयों को महसूस किया जाए। -
Getaway: Valentine’s Day पर किसी ऐसी जगह जाएं जो टूरिस्ट डेस्टिनेशन न हो। लोकल आर्ट, कल्चर या फिर खाने का मजा भी लेकर आप रिश्तों को और मजबूत कर सकते हैं।
-
Bake for him: इस Valentine’s Day पर प्रेमी को कुछ अपने हाथों से बेक करके खिलाएं, जिससे कि उसे एहसास हो कि आपके लिए वह बेहद खास है।
-
Go for a classic romantic evening: अगर आप डाई हार्ड रोमांटिक हैं तो अपने फेवरेट रोस्टोरेंट में कैंडलनाइट डिनर के लिए जाएं। रेत्रां के मैनेजर से गुजारिश करें कि वह आपके प्रेमी की पसंद का म्यूजिक प्ले करे।
-
Surprise element: Valentine’s Day पर प्रेमी के लिए कोई न कोई सरप्राइज जरूर रखें। यह आपके प्रेमी को स्पेशल फील कराएगा। आप अपने प्रेमी के वर्क प्लेस पर उसे गुलदस्ता भी भेज सकते हैं। यकीन मानिए ऐसा करने से आपकी दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगेगी।
