-
Kapil Sharma Vs Shahrukh Khan Vs Salman Khan Vanity Van: कपिल शर्मा एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अपनी कला के दम पर फर्श से अर्श तक का शानदार सफर तय किया है। एक पुलिस कांस्टेबल के बेटे कपिल शर्मा आज सालाना करीबन 30 करोड़ रुपए कमाते हैं। लग्जरी के मामले में कपिल बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को टक्कर देते दिखते हैं। ये कम लोगों को ही पता होगा कि कपिल की जो वैनिटी वैन है वो शाहरुख खान और सलमान की वैन से भी महंगी और आलीशान है। देखें उस वैन के अंदर की तस्वीरें:
-
कपिल शर्मा ने ये वैनिटी वैन साल 2018 में खरीदी थी। कपिल की वैन को DC ने डिजाइन किया है।
-
कपिल शर्मा की यह वैन बॉलीवुड में सबसे महंगी वैनिटी वैन में से एक है। इसे कपिल शर्मा ने 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा है।
-
जहां शाहरुख की वैनिटी वैन की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है वहीं सलमान खान की वैनिटी वैन की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है।
-
कपिल की इस वैनिटी के अंदर का लुक किसी हॉलीवुड मूवी में स्पेशल इफेक्ट के द्वारा बनाई गई सुपर व्हीकल के जैसा है।
-
भव्यता में यह वैनिटी किसी शाही महल के कमरे से कम नहीं है।
-
इस वैन के अंदर का नजारा देख किसी की भी आंखें फटी की फटी रह सकती हैं। (Photos: Kapil Sharma Twitter)