-

टेलीविजन के तमाम ऐसे एक्टर्स हैं जो एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले किसी दूसरे रोजगार से पैसे कमा रहे थे। इनमें सुपरहिट टीवी सीरियल सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाज साटम से सुनील ग्रोवर तक का नाम शामिल है। तो आइए जानते हैं एक्टिंग में आने से पहले े टीवी सेलेब्स क्या काम करते थे:
-
शिवाजी साटम एक्टर बनने से पहले बैंक में काम करते थे।
-
दीपिका कक्कड़ एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एयर हॉस्टेस थीं।
-
करण एक्टर बनने से पहले फैशन डिजाइनर थे।
-
कपिल शर्मा कॉमेडी किंग बनने से पहले एक पूल पार्लर में असिस्टेंट थे। इसके अलावा वह एक फोन बूथ में भी काम कर चुके हैं।
-
निया एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक पत्रकार थीं।
-
सुनली ग्रोवर एक्टर बनने से पहले रेडिया जॉकी थे।
-
दिव्यांका एक्ट्रेस बनने से पहले भोपाल के राइफल अकादमी में एग्जीक्यूटिव अफसर के पद पर काम करती थीं।
-
आमिर अली फ्लाइट अटेंडेंट हुआ करते थे।
-
प्रीतिका राव पहले एक पत्रकार हुआ करती थीं।