-
कपिल शर्मा का शो सही मायनों में एक आदर्श परिवार वाला शो है। शो पर आने वाले सेलेब्स भी उनके परिवार का हिस्सा बन जाते हैं। कभी वो सेट्स पर शादी करते हैं तो कभी राखी बांधते हुए और कभी साथ में बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही कुछ कपिल की नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर के साथ भी हुआ। सेट पर उनके लिए केक लाया गया जो उनके लिए एक सरप्राइज था। (Image Source: Sony)
-
सनी और बॉबी देओल के साथ श्रेयस तलपड़े भी सेट पर मौजूद थे। अली ने कहा- मैं सनी का बहुत बड़ा फैन हूं। इंडस्ट्री में उनकी तरह क्लासी, ईमानदार और सम्मानित एक्टर बहुत कम हैं। जब मैं कॉलेज में पड़ता था तो उनकी हर फिल्म देखी है। वो एक महान एक्टर होने के साथ ही अच्छे इंसान भी हैं। (Image Source: Sony)
-
अली ने सनी, बॉबी, नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा के साथ अपने बर्थडे का केक काटा। (Image Source: Sony)
-
श्रेयस तलपड़े की डायरेक्ट की हुई पहली फिल्म में सनी और बॉबी देओल नजर आएंगे। यह पोस्टर ब्वॉयज की रीमेक है। (Image Source: Sony)
-
केक काटने के बाद सभी ने अली के चेहरे पर केक लगा दिया। हमारी तरफ से भी अली को हैप्पी बर्थडे। (Image Source: Sony)
-
बिना सेल्फी के भी भला कोई पार्टी पूरी होती है? इसीलिए एक्टर्स ने खूब सेल्फी ली। (Image Source: Sony)
