-

Kangana Ranaut Vs Taapsee Pannu Vs Swara Bhasker: कंगना रनौत का इन दिनों स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू संग पंगा चल रहा है। स्वरा भास्कर को तापसी को कंगना रनौत ने बी ग्रेड एक्ट्रेस बोला तो जवाब में दोनों अभिनेत्रियों ने भी पलटवार किया। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत ने किसी एक्ट्रेस संग जंग छेड़ी हो। इससे पहले भी वह कई अभिनेत्रियों से पंगा ले चुकी हैं। (Photos: Social Media)
-
दीपिका पादुकोण और कंगना के बीच कोल्डवार सन 2012 से चला आ रहा है। पिछले साल भी जजमेंटल है क्या की रिलीज के वक्त दोनों अभिनेत्रियों में जुबानी जंग छिड़ी थी।
-
पिछले साल की गली बॉय के लिए जब आलिया भट्ट को अवार्ड को मिला तो कंगना ने उनको निशाने पर ले लिया था। करण जौहर के पक्ष में बोलने के लिए भी आलिया से कंगना पंगा ले चुकी हैं। इतना ही नहीं कंगना की बहन अकसर आलिया भट्ट की मां औऱ खुद कंगना आलिया के पिता महेश भट्ट के खिलाफ बोलती रहती हैं।
-
कंगना रनौत ने चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे पर भी हमला किया है। कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'तापसी और स्वरा दोनों आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर दिखती हैं। हालांकि दोनों बी ग्रेड की हैं।'
-
कंगना रनौत ने जब नेपोटिज्म को लेकर महेश भट्ट पर हमला बोला तो पूजा भट्ट भड़क गईं। इसके बाद पूजा ने कंगना को सोशल मीडिया में खूब खरी-खोटी सुनाई।