करीब दो दशक से ज्यादा समय से फिल्म उद्योग पर राज कर रहीं और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' व 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री काजोल काफी लंबे समय के बाद सुर्खियों में आई हैं। हालांकि इससे पहले वह पति अजय देवगन द्वारा बनाए गए प्रैंक को लेकर भी चर्चा में थी। जब अजय देवगन ने ट्विटर अकाउंट पर एक मोबाइल नंबर शेयर काजोल से संपर्क करने का प्रैंक बनाया था। ट्विटर पर ऐसे पोस्ट को देखकर फैंस को लगा कहीं अजय देवगन ने गलती से तो नहीं काजोल का नंबर शेयर कर दिया। बाद में काजोल ने अपने अकाउंट के जरिए बताया कि वह एक प्रैंक था। लेकिन अब काजोल अपनी फिल्म को लेकर तो चर्चा में हैं हीं साथ ही उन्होंने एक चौकाने वाला बयान भी दिया है। (All Pics- kajol Instagram) दरअसल, हाल में काजोल सावन के नए पोडकास्ट 'टेक 2 विद अनुपमा एंड राजीव' में अभिनेता राजकुमार राव के साथ शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने फिल्मों में होने के कारण की भी चर्चा की। इस दौरान एक बयान में काजोल ने बताया कि वास्तव में मैं अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी। मुझे इसके लिए भुगतान किए जा रहे पैसे ठीक नहीं मालूम पड़ते थे। काजोल ने बताया कि मुझे लगता था कि ये मेहनत के अनुरूप नहीं हैं और मुझे वास्तव में लगता था कि मेरी मां जो कुछ करती हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत करती हैं। काजोल ने कहा कि उन्होंने अपनी मां को बताया कि वह किसी ऐसे काम से जुड़ना चाहती हैं, जिसमें महीने के अंत में भुगतान का चेक मिले। अभिनेत्री जल्द ही फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में नजर आएंगी।