-
2002 में डीजे डॉलः कांटा लगा रीमिक्स के जरिए लोकप्रिय होने वाले अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अब काफी बदल गई हैं। इस गाने से लोकप्रियता पाने के बाद शेफाली कुछ और म्यूजिक एल्बम्स में भी आईं। 2002 से लेकर 2004 तक शेफाली एक बेहतरीन डांसर के रूप में गिनी जाती थीं। लेकिन बाद में वह पूरी तरह से चकाचौंध वाली दुनिया से गायब हो गईं। हालांकि शेफाली भले ही अब म्यूजिक एल्बम में नजर न आती हों लेकिन वह वेब सीरीज के जरिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दिनों शेफाली ATLbalaji पर वेब सीरीज 'Baby Come Naa' में नजर आ रही हैं। फरहाद सामी के निर्देशन में बनी इस वेब सीरी में शेफाली बॉलीवुड स्टार्स के अभिनय करते दिख रही हैं। (All Photos- shefali zariwala)
-
शेफाली इन दिनों 'Baby Come Naa' अभिनेता श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे और कीकू शारदा के साथ काम कर रही हैं।
-
बता दें कि यह एक एडल्ट कॉमेडी वेब सीरीज है। एक इंटरव्यू के दौरान शेफाली ने बताया कि सीरीज में डबल मीनिंग बातों से ज्यादा कॉमेडी है बजाए किसी एडल्ट सीन्स के।
-
शेफाली 2004 में 'डीजे डॉल ऐंड द रिटर्न ऑफ द कांटा मिक्स vol 2' और 'मीट ब्रोज रीलोडेड' में भी नजर आ चुकी हैं।
-
'कभी आर कभी पार', 'माल भारी आहे' और 'प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया' जैसे गानों पर शेफाली का डांस अब भी लोग बेहद पसंद करते हैं।
-
16 साल बाद भी शेफाली की खूबसूरत अब भी बरकरार है।
-
शेफाली पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव दिखने लगी हैं।
-
2014 में शेफाली ने अपने बॉयफ्रेंड पराग त्यागी से सीक्रेट मैरिज कर ली थी। अब वह काफी लंबे समय के बाद चर्चा में शुमार हुई हैं।
शेफाली ने सलमान और अक्षय की फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी अपने डांस का तड़का लगाया था। -
इस फिल्म में शेफाली बिजली के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म में शेफाली कांटा लगा गाने पर अक्षय कुमार और कादर खान संग डांस करती नजर आई थीं।
शेफाली 'बूगी वूगी', 'नच बलिए 5' और 'नच बलिए 7' शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।