-
ग्वालियर का सिंधिया परिवार आजादी से पहले और आजादी के बाद भी हमेशा चर्चा में रहा है। 1947 के बाद इस परिवार के कई सदस्य राजनीति में आए। इन्हें राजनीति में बड़े पद भी मिले। वहीं कुछ ऐसे हैं जो राजनीति से दूर रहे या हैं। हालांकि कई बार सिंधिया राजघराने के युवा सदस्य अपनों के लिए राजमहल छोड़ सड़कों पर नजर आए।
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया पिता माधवराव के निधन के बाद सक्रिय राजनीति में उतरे। ज्योतिरादित्य 5 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। ( यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य की बहन से मुलायम की बहू तक: राजघराने में हुआ जन्म, राजनेताओं से रचाई शादी ) -
ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम महाआर्यमन है तो बेटी का अनन्या। महाआर्यमन 14 साल की उम्र से ही पिता के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ( यह भी पढ़ें: ‘माधवराव सिंधिया को मत बनाना मंत्री..’, निधन से कुछ दिन पहले इंदिरा गांधी ने बेटे राजीव को दी थी नसीहत )
-
महाआर्यमन ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में काफी लोकप्रिय हैं। ( यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी अपने पति के लिए लोगों से वोट मांगती नजर आ चुकी हैं। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
राजस्थान की सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की शादी निहारिका सिंह से हुई है। ( यह भी पढ़ें: राजघराने में ही हुई थी वसुंधरा राजे की शादी, प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक )
-
निहारिका अपनी सास के साथ चुनाव प्रचार करती नजर आ चुकी हैं। निहारिका धौलपुर के राजमहल से निकल वसुंधरा राजे के लिए सड़कों पर उतर लोगों से वोटों की अपील करती हैं।
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी बुआ यशोधरा भी राजनीति में हैं। दो बार लोकसभा सांसद रह चुकीं यशोधरा फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
यशोधरा के चुनाव मैनेजमेंट का काम उनके बड़े बेटे अक्षय भंसाली संभालते हैं। मां के लिए वह लोगों से वोटों की अपील करते भी दिख चुके हैं। (यह भी पढ़ें: यशोधरा राजे ने राजघराने में की है बेटे की शादी, पहले बहनें थीं, अब हैं जेठानी-देवरानी )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहन चित्रांगदा सिंह की शादी कश्मीर रियासत के विक्रमादित्य सिंह से हुई है। विक्रमादित्य सिंह जम्मू कश्मीर में राजनीति करते हैं। (यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाई अक्षय USA में वीडियो जॉकी हैं, बुआ यशोधरा राजे ने राजघराने में की है बेटे की शादी )
-
चित्रांगदा सिंह भी अपने पति के लिए सड़कों पर उतर लोगों से वोटों की अपील करती रही हैं। (यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया की इकलौती बहन की बेटी हैं मृगांका, पटियाला राजघराने में हुई है शादी, देखें फोटोज )
-
Photos: PTI and Social Media