-
Scindia Family: सिंधिया राजपरिवार देश का चर्चित परिवार है। इस परिवार के कई सदस्य लोकसभा और विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) से यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) तक इस परिवार ने कई बार लोकसभा में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। आइए जानें परिवार का कौन सा सदस्य किस उम्र में पहली बार लोकसभा पहुंचा:
-
राजमाता विजयाराजे सिंधिया पहली बार 1957 में लोकसभा सांसद बनी थीं। तब वह 38 साल की थीं। विजयाराजे 7 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा की सदस्य रही थीं। (यह भी पढ़ें: 1 चुनाव हारीं राजमाता तो बेटे माधवराव हर बार जीते, 28 दफे लोकसभा सांसद दे चुका है सिंधिया परिवार
-
माधवराव सिंधिया 1971 में 26 वर्ष की उम्र में पहली बार लोकसभा सांसद बने थे। अपने जीवनकाल में वह 9 बार लोकसभा सांसद चुने गए। माधवराव ने कभी अपना कोई चुनाव नहीं हारा था। ( यह भी पढ़ें: ‘माधवराव सिंधिया को मत बनाना मंत्री..’, निधन से कुछ दिन पहले इंदिरा गांधी ने बेटे राजीव को दी थी नसीहत )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया पिता माधवराव के निधन के बाद राजनीति में आए थे। 2002 में 33 साल की उम्र में वह पिता की गुना लोकसभा सीट से ही पहली बार सांसद बने थे।(यह भी पढ़ें: जब अपने ही स्कूल में लड़कों से पिट गए थे माधवराव, महाराज से शिकायत पर मिली थी खुद निपटने की सलाह)
-
ज्योतिरादित्य की बुआ वसुंधरा राजे 1989 में पहली बार 36 की उम्र में लोकसभा सांसद बनी थीं।( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई ) -
ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी बुआ यशोधरा राजे भी लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। वह 53 साल की उम्र में 2007 में पहली बार सांसद चुनी गई थीं। (यह भी पढ़ें: करोड़ों के कप प्लेट में चाय पीती हैं यशोधरा, कहा था- हमारे लिए ये आम बात है)
-
वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह बीजेपी सांसद हैं। वह पहली बार 2004 में पहली बार सांसद बने थे। तब उनकी उम्र 31 साल थी। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )