-
Scindia Royal family: सिंधिया परिवार देश का चर्चित राजपरिवार है। ग्वालियर के इस राजघराने के कई सदस्य अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी अकसर चर्चा में रहते हैं। परिवार के वो सदस्य जो राजनीति में हैं उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) , उनकी दोनों बुआ वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) से लेकर फुफेरे भाई दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) शामिल हैं। आइए जानें किसके पास कितने के आभूषण हैं।
-
यशोधरा राजे सिंधिया राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं। 2018 में उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास 1.08 करोड़ रुपए के गहने हैं। ( यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य की भाभी हैं निहारिका, जानिए वसुंधरा राजे की बहू के पास है कितनी संपत्ति)
-
यशोधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं। 2019 में अपने हलफनामे में दुष्यंत सिंह ने बताया था कि उनके पास करीब सवा दो करोड़ रुपए की ज्वेलरी है। ( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे छोटी बुआ यशोधरा राजे मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। यशोधरा राजे ने 2018 में बताया था कि उनके पास करीब पौने तीन करोड़ रुपए के आभूषण हैं। यशोधरा के पास 1.5 करोड़ का टी सेट भी है। (यह भी पढ़ें: करोड़ों के कप प्लेट में चाय पीती हैं यशोधरा, कहा था- हमारे लिए ये आम बात है)
-
बात ज्योतिरादित्य सिंधिया की करें तो वह संपत्ति के मामले में अपने परिवार में सबसे अमीर हैं। उनके पास करीब 400 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
गहनों की बात करें तो उनके पास करीब 16 करोड़ रुपए के आभूषण हैं। इसमें 9 सोने के कप के साथ ही चांदी से बने सिगरेट के केस भी हैं। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
Photos: PTI