-
Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के बहुत बड़े सुपरस्टार हैंँ। उनके लिए फैंस की दीवानगी ऐसी है कि बस एक झलक को घंटों तक उनके घर के बाहर इंतजार करते रहते हैं।सलमान खान 20 साल से ज्यादा समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं।सलमान खान ग्वालियर किले में बने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) के स्कूल से पढ़े हैं। एक बार वह वहां से टीचर की ब्लेजर पहन मूवी देखने निकल गए थे।
-
सलमान खान देश के प्रसिद्ध द सिंधिया स्कूल में 3 साल पढ़ें हैं। उनके भाई अरबाज खान भी साथ ही पढ़ा करते थे।
-
सलमान खान ने एक बार खुद बताया था कि सिंधिया स्कूल में पढ़ाई के दौरान किस तरह से अपने पिता की फिल्म शोले देखने गए थे।
-
सिंधिया स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल है। बच्चे वहीं रहते हैं। किसी भी स्टूडेंट को बिना इजाजत कैंपस के बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। बच्चे दीवार कूद कर बाहर जाते तो गार्ड पकड़कर वापस अंदर भेज देते और फिर उनपर कार्रवाई होती थी।
-
सलमान खान और अरबाज खान को किसी भी हाल में अपने पिता की फिल्म देखनी थी। दोनों ने कई बार कोशिश की कि वह कैंपस से बाहर जा सके लेकिन वह हर बार नाकामयाब रहे। फिर सलमान खान ने एक तरकीब निकाली।
-
सलमान खान चुपके से अपने टीचर के केबिन में गए और उनकी ब्लेजर उठा लाए। उनकी ब्लेजर पहनकर जब वह गेट पर पहुंचे तो गार्ड को लगा कि ये कोई टीचर है। उसने बिना किसी पूछताछ के सलमान को कैंपस से बाहर जाने दिया।
-
सलमान और अरबाज बाहर गए, शोले देखी और फिर वापस आ गए। वापस आकर सलमान ने धीरे से अपने टीचर के केबिन में वो ब्लेजर रख दिया। सलमान खान के खुद बताने से पहले तक उनका ये राज राज ही रहा।
-
बता दें कि ग्वालियर के इस सिंधिया स्कूल की शुरुआत ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्वजों ने की थी। मौजूदा समय में ज्योतिरादित्य खुद इस स्कूल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के प्रेसिडेंट हैं।
