-
देश में कई राजनेता ऐसे हैं जिन्हें राजनीति विरासत में मिली है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से सचिन पायलट (Sachin Pilot) जैसे कुछ ने अपने पिता के निधन के बाद राजनीति में कदम रखा और उनकी विरासत को आगे बढ़ाया। वहीं कुछ राजनेता ऐसे भी हैं जिन्हें खुद उनके पिता राजनीति में ले आए। इनमें से कई नाम ऐसे हैं जो राजनीति में आने से पहले कुछ और काम किया करते थे।कोई बैंकर था तो कोई एक्टर तो कोई क्रिकेटर। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ नामों पर एख नजर:
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की शुरुआती पढ़ाई कैंपियन और दून स्कूल से हुई। साल 1993 में उन्होंने हार्वर्ड कॉलेज से बैचलर किया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। एमबीए करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अलग- अलग कंपनियों में चार साल तक इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम भी किया। 2001 में पिता माधवराव के निधन के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। -
यूपी के सहारनपुर में जन्मे सचिन पायलट की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एयर फोर्स स्कूल और बाल भारती स्कूल में हुई। उसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज कॉलेज(दिल्ली विश्वविद्यालय) से अंग्रेजी साहित्य में बैचलर किया। ग्रेजुएशन के बाद आईएमटी गाजियाबाद से मार्केटिंग में डिप्लोमा हासिल किया। सचिन पायलट इसके बाद अमेरिका चले गए और वहां पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन बिजनेस स्कूल से एमबीए किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद सचिन पायलट ने दिल्ली में ही पहले बीबीसी और फिर एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी जनरल मोटर्स में दो साल तक काम किया। ज्योतिरादित्य की तरह सचिन भी पिता के निधन के बाद राजनीति में उतरे।
-
महुआ मोइत्रा का बचपन असम और बंगाल में बीता। उन्होंने कोलकाता से स्कूलिंग करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका का रुख कर लिया।महुआ मोइत्रा ने अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में माउंट हॉल्योक कॉलेज से गणित और अर्थव्यवस्था में ग्रैजुएशन किया। पढ़ाई के बाद वह जेपी मॉर्गन के साथ जुड़ीं औऱ बतौर इन्वेस्टमेंट बैंकर काम करने लगीं। वह बतौर बैंकर कई बड़े बैंकों के साथ जुड़ीं औऱ ऊंचे पदों पर काम किया। अमेरिका से लेकर यूरोप तक कई जगहों पर काम करने के बाद साल 2008 में महुआ ने नौकरी छोड़ भारत लौटने का फैसला किया। भारत लौट उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली।
-
लोकसभा सांसद चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले एक्टर थे। उन्होंने कंगना रनौत के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद चिराग राजनीति में आ गए।
-
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर केंद्र सरकार में मंत्री हैं। वह हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं। वह राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर रहे हैं।
-
तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे हैं। वह बिहार के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले तेजस्वी यादव भी क्रिकेटर थे।
-
अभिषेक सिंह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे हैं। अभिषेक पिता की सीट राजनांदगांव से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। अभिषेक ने एनआईटी रायपुर से बीटेक और पुणे से एमबीए करने के बाद पुणे में ही कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम भी किया। 2014 में नौकरी छोड़ वह राजनीति में आगए और लोकसभा संसद बने।
-
प्रताप सिम्हा बीजेपी के चर्चित सांसद रहे हैं। वह कई बार अपने बयानों के कारण विवादों में भी रहे। प्रताप राजनीति में आने से पहले पत्रकार थे। वह दक्षिण भारत के जाने-माने कॉलमनिस्ट रहे हैं।