-
Natwar Singh: ग्वालियर का द सिंधिया स्कूल देश के सबसे चर्चित स्कूलों में से एक है। इस स्कूल के 124 सालों के इतिहास में कोई भी स्टूडेंट यहां से भाग नहीं सका है। इस स्कूल को माधव राव सिंधिया (Madhavrao Scindia) के दादा माधोराव (Madho rao) ने शुरू किया था। फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) इस स्कूल के प्रमुख हैं। एक बार कांग्रेस के दिग्गज नेता औऱ देश के विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह ने यहां से भागने की कोशिश की थी।
-
द सिंधिया स्कूल से सलमान खान, सुनील मित्तल, माधव राव सिंघिया जैसे देश के कई चर्चित चेहरे पढ़े हैं।
-
विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह भी इसी स्कूल के विद्यार्थी हुआ करते थे। स्कूल के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए नटवर सिंह ने इस बोर्डिंग स्कूल से जुड़ी अपनी यादें शेयर की थीं। (यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
नटवर सिंह ने बताया था कि यहां का अनुशासन इतना सख्त है कि वह एक छात्र को जीवन की हर परिस्थिति से निबटने के काबिल देता है। नटवर सिंह ने कहा था कि लेकिन एक बार वह यहां के अनुशासन से तंग आकर स्कूल से भागने का मन बना बैठे थे।
-
नटवर सिंह ने बताया कि एक बार वह सबसे नजरें बचाते हुए धीरे से स्कूल की बाउंड्री कूद गए। हालांकि बाउंड्री वॉल के बाहर जाते ही सुरक्षकर्मियों ने उन्हें पकड़कर दोबारा से स्कूल के अंदर कर दिया था। नटवर सिंह को इस हिमाकत के लिए सजा भी मिली थी।(यह भी पढ़ें: सिंधिया स्कूल स्टाफ को जब सलमान खान ने दिया था चकमा, टीचर का ब्लेजर पहन निकल गए थे कैंपस से बाहर )
-
बता दें कि इस स्कूल को भले सिंधिया परिवार ने ही शुरू किया हो लेकिन इस परिवार के बच्चों को भी यहां किसी तरह की कोई विशेष सुविधा नहीं मिलती थी। ( यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य की बहन से मुलायम की बहू तक: राजघराने में हुआ जन्म, राजनेताओं से रचाई शादी )
-
एक बार माधवराव सिंधिया को स्कूल के ही बच्चों ने पीट दिया था। शिकायत लेकर वह अपने पिता के पास गए जो उस वक्त स्कूल के हेड थे। लेकिन वहां से भी उन्हें बेरंग लौटना पड़ा था।( यह भी पढ़ें: जब अपने ही स्कूल में लड़कों से पिट गए थे माधवराव, शिकायत पर मिली थी खुद निपटने की सलाह)
-
PHOTOS: PTI And Social media