-
Jyotiraditya Scindia Sister Chitrangada Singh: सिंधिया राजघराने से कई सदस्य राजनीति में हैं या रह चुके हैं। मां विजयाराजे सिंधिया (Vijayaraje Scindia) के बाद माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) ने भी पॉलिटिक्स में एंट्री की थी। माधवराव की दो बहनें वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) भी राजनीति में हैं। माधवराव के दो बच्चे हैं। बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया तो बेटी चित्रांगदा। ज्योतिरादित्य सिंधिया तो पिता की ही तरह राजनीति में हैं। आइए जानें चित्रांगदा (Chitrangada Singh) क्या करती हैं।
-
चित्रांगदा सिंह भाई ज्योतिरादित्य से 4 साल बड़ी हैं। उनकी शादी हो चुकी है। दो बच्चे भी हैं। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बहन चित्रांगदा की शुरुआती पढ़ाई मुंबई और देहरादून के वेल हेल्म्स स्कूल से हुई। जिसके बाद वे दिल्ली रहीं। (यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास करीब 400 करोड़ की संपत्ति, पत्नी के नाम महज इतनी प्रॉपर्टी, प्रियदर्शनी राजे ने लिये हैं मां से 50 हजार रुपए उधार )
-
चित्रांगदा की शादी 11 दिसंबर 1987 को जम्मू-कश्मीर और जामवाल घराने के युवराज विक्रमादित्य सिंह के साथ हुई। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
शादी के बाद चित्रांगदा बहू बनकर कश्मीर रहने चलीं गई। यहां करीब 2 साल रहने के बाद वे अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गईं। (यह भी पढ़ें: पत्नी के नाम ना घर ना गाड़ी, अरबों के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए बुआ वसुंधरा राजे से हैं कितने अमीर )
-
दिल्ली आने के बाद चित्रांगदा और उनके पति ने हिमाचल प्रदेश के तारागढ़ महल को रेनोवेट करवाकर उसे होटल में तब्दील किया। (यह भी पढ़ें: 12वीं पास हैं ज्योतिरादित्य की सबसे छोटी बुआ, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं यशोधरा राजे )
-
यह महल विक्रमादित्य की दादी का था। कई सालों तक चित्रांगदा और उनके पति ही इस शाही होटल का काम-धाम देखते थे। (यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
चित्रांगदा सिंह शादी के बाद ज्यादातर अपने फैमिली बिजनेस और परिवार की जिम्मेदारियों में ही लगी रहीं। (यह भी पढ़ें: जिस बंगले से उठी थी पिता माधवराव की अर्थी, उसी बंगले में शिफ्ट हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
चित्रांगदा के पति विक्रमादित्य सिंह राजनीति में हैं। अपने पति के लिए वह चुनाव प्रचार भी करती हैं। (यह भी पढ़ें: जेठानी-देवरानी हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की भांजी और वीरभद्र सिंह की बेटी, एक ही राजघराने में हुई है शादी)
-
Photos: Social Media