-
Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया देश की राजनीति का बड़ा नाम हैं। मध्यप्रदेश के गुना से 4 बार सांसद रहे ज्योतिरादित्य फिलहाल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं। ज्योतिरादित्य राजपरिवार से संबंध रखते हैं। आइए जानें क्या हैं उनके शौक और अपने खाली समय में वह क्या करना पसंद करते हैं:
-
दून, हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ कर राजनीति में उतरे ज्योतिरादित्या सिंधिया ने खुद लोकसभा को बताया है कि उनके फेवरेट टाइम पास और शौक क्या हैं। (यह भी पढ़ें: धर्म की दीवार तोड़ इन नेताओं ने की लव मैरिज, कुछ का हुआ तलाक, जानिए किसके कितने बच्चे )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रिकेट केलने का शौक है। समय मिलने पर वह जरूर खलते हैं। वह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्य़क्ष भी रह चुके है्ं।
-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्वीमिंग का भी शौक है। उन्होंने कई क्लबों की सदस्यता ले रखी है जहां उन्हें अपने शौक पूरे करने का मौका मिलता है। (यह भी पढ़ें: ‘ये तो मेरे लिए बनी हैं, इसी से करूंगा शादी’, जब पहली नजर में ही प्रियदर्शिनी पर दिल हार बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि उन्हें खाली समय में पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। वह वन्यजीव संरक्षण का भी शौक रखते हैं।
-
यहां मजेदार बात ये है कि ज्योतिरादित्य की तरह उनके पिता माधव राव सिंधिया भी क्रिकेट, स्वीमिंग और वन्यजीव संरक्षण का शौक रखते थे। (यह भी पढ़ें: 8 साल की उम्र से सीख रही हैं घुड़सवारी, फुटबॉलर भी बेहद अच्छी, ऐसा पति चाहती हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी )
-
माधव राव सिंधिया बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके थेl तस्वीर में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान नवाब पटौदी के साथ माधव राव सिंधिया। (Photo Source: @Soulsteer Gwalior facebook
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमान भी क्रिकेट के शौकीन हैं। कई मर्तबे वह क्रिकेट के मैदान में अपना हुनर दिखाते नजर आ चुके हैं। (यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र से पिता के लिए कर रहे चुनाव प्रचार, MBA ग्रेजुएट हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे )
-
Photos: Jyotiraditya Scindia Twitter and PTI
