-

Jyotiraditya Scindia Father Madhavrao Scindia: सिंधिया परिवार अपने राजनीतिक रसूख और रियासत के लिए हमेशा चर्चा में रहा है। ग्वालियर राजघराने के माधवराव सिंधिया कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने जितने भी चुनाव लड़े सब जीते। लेकिन एक बार वह अपने ही किले में अपने ही परिवार के स्कूल में कुछ लड़कों से पिट गए थे। इस बात का जिक्र उनकी बायोग्राफी A Life में किया गया है:
-
माधवराव सिंधिया की स्कूलिंग द सिंधिया स्कूल से ही हुई है। इस स्कूल को उनके दादा माधो राव ने ही बनवाया था। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें ) -
यह स्कूल ग्वालियर में सिंधिया परिवार के किले के अंदर ही बना है। जब इस स्कूल की शुरुआत हुई थी तब इसमें सिर्फ राजघरानों के बच्चों को ही दाखिला मिलता था। हालांकि बाद में इसे सबके लिए ओपन कर दिया गया।(यह भी पढ़ें: जिस बंगले से उठी थी पिता माधवराव की अर्थी, उसी बंगले में शिफ्ट हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
माधवराव सिंधिया भले इस स्कूल में पढ़े हों लेकिन उन्हें कभी भी यहां वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला।
साधारण स्टूडेंट्स जैसे रहना पड़ता था। (यह भी पढ़ें: करोड़ों के कप प्लेट में चाय पीती हैं यशोधरा, कहा था- हमारे लिए ये आम बात है) -
अपने ही किले में अपने ही परिवार के बनाए स्कूल में एक बार माधवराव सिंधिया ने की पिटाई हो गई थी। दरअसल स्कूल के कुछ लड़कों ने उनकी रैगिंग लेते हुए उनसे मारपीट कर दी थी। ( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
माधवराव ने अपने साथ हुए इस बर्ताव की शिकायत अपने पिता जीवाजी राव सिंधिया से की। उस समय के महाराज जीवाजी राव ने उल्टे माधवराव को नसीहत दे दी कि इस मामले में वे कुछ हस्तक्षेप नहीं करेंगे। यह उनकी समस्या है और खुद ही निपटना होगा। (यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
इसके बाद बाद माधवराव ने स्कूल की समस्याओं का खुद ही सामना किया। आगे चलकर माधवराव सिंधिया खुद इस स्कूल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के प्रेसिडेंट बने। उनके निधन के बाद ये पद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास है। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
Photos: PTI and Social Media