-
Jyotiraditya Scindia Daughter Ananya Raje: ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राजपरिवार से आते हैं और केंद्र में नागरिक उड्डयन मंत्री भी हैं। ज्योतिरादित्य ने अपने पिता की तरह कांग्रेस के साथ राजनीति शुरू की। हालांकि अब वह बीजेपी में हैं। ज्योतिरादित्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भी बहुत करीब थे। ज्योतिरादित्य के दो बच्चे हैं। आइए जानें उनकी बेटी से जुड़ी कुछ बातें:
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गायकवाड़ राजपरिवार की राजकुमारी प्रियदर्शनी से शादी की है। प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया दुनिया की 50 खूबसूरत महिलाओं में शुमार हो चुकी हैं। (यह भी पढ़ें: ‘ये तो मेरे लिए बनी हैं, इसी से करूंगा शादी’, जब पहली नजर में ही प्रियदर्शिनी पर दिल हार बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
प्रियदर्शनी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम महाआर्यमन और बेटी का नाम अनन्या है। (यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र से पिता के लिए कर रहे चुनाव प्रचार, MBA ग्रेजुएट हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे )
अनन्या सिंधिया दंपति की छोटी संतान हैं। वह पढ़ाई कर रही हैं। अनन्या ने दिल्ली के प्रतिष्ठित ब्रिटिश स्कूल से स्कूलिंग की है। -
अनन्या को घुड़सवारी का शौक है। वह 8 साल की उम्र से ही घुड़सवारी कर रही हैं। अनन्या के घोड़े का नाम गिगी है। (यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश की शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार )
-
घुड़सवारी के साथ ही अनन्या को फुटबॉल खेलने का भी खूब शौक है। वह कई दफे मैदान में अपना हुनर दिखाती नजर आ चुकी हैं।
-
अनन्या राजे सिंधिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता चाहते हैं कि वह लिबरल आर्ट्स में पढ़ाई करें लेकिन उन्हें मुझे फाइन आर्ट्स का जुनून है। (यह भी पढ़ें: इन मुस्लिम एक्ट्रेसेज ने चुना था हिंदू पति, असफल रही शादीशुदा जिंदगी, हो गया तलाक )
-
अनन्या ने कहा था कि उम्मीद है कि मैं किसी दिन ब्रांडिंग या फिर ग्राफिक डिजाइन में आगे बढ़ूगी।
-
इसी इंटरव्यू में अनन्या ने अपने सपनों के राजकुमार के बारे में भी बताया था। अनन्या ने बताया था कि वह कैसे शख्स को अपना जीवनसाथी के लिए चुनेंगी। (यह भी पढ़ें: कभी BJP के हिंदुत्व का चर्चित चेहरा हुआ करते थे ये 6 नेता, जानिए किसके हैं कितने बच्चे )
-
बकौल अनन्या उन्हें अपनी जिंदगी में एक ऐसा इंसान चाहिए जो दयालु हो और जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का हो। (यह भी पढ़ें: 47 साल की महुआ मोइत्रा से 66 के असित मल तक, ममता बनर्जी की तरह अविवाहित हैं ये 6 TMC नेता )
-
(Photos: Scindia fan Club Facebook Page)
