-
देश की राजनीति में कई परिवार काफी रसूखदार माने जाते रहे हैं। कई ऐसे राजघराने हैं जिनका दबदबा राजनीति में पीढ़ी-दर-पीढ़ी चला आ रहा है। इन राजघरानों से आने वाले कई राजनेता ऐसे भी हैं जिन्होंने राजघरानों से बाहर शादी रचाई है। आइए डालते हैं उन्हीं में से चंद नामों पर एक नजर:
-
यशोधरा राजे ग्वालियर के सिंधिया राजघराने से हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे छोटी बुआ यशोधरा ने लंदन के डॉक्टर सिद्धार्थ भंसाली से लव मैरिज की थी। हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है। (यह भी पढ़ें: राजघराने में हुई है ज्योतिरादित्य सिंधिया की इकलौती बहन की शादी, जानिए क्या करते हैं बहनोई )
-
यशोधरा राजे की बड़ी बहन और राजस्थान की सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह धौलपुर राजघराने से हैं। उन्होंने निहारिका सिंह से शादी की है। निहारिका दिल्ली के बिजनेसमैन परिवार से संबंध रखती हैं। ( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
पटियाला रियासत के कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के सीएम हैं। अमरिंदर सिंह ने भी राजघराने से बाहर ब्याह रचाया था। अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रणीत कौर के पिता आईसीएस अधिकारी थे। ( यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य की बहन से मुलायम की बहू तक: राजघराने में हुआ जन्म, राजनेताओं से रचाई शादी )
-
दिग्विजय सिंह के पिता स्व बालभद्र सिंह गुना जिले की राघवगढ़ रियासत के शासक रहे हैं। दिग्विजय सिंह की दूसरी पत्नी अमृता राय भी राजघराने संबंध नहीं रखती हैं। वह पेशे से पत्रकार थीं। (यह भी पढ़ें: मुलायम से दिग्विजय तक, किसी से 27 तो किसी से 25 साल छोटी हैं उनकी पत्नियां )
-
जम्मू कश्मीर के सीएम रह चुके फारूक अबदुल्ला भी कश्मीर के शाही परिवार से आते हैं। फारूक अब्दुल्ला की पत्नी का नाम मौली है। मौली ब्रिटिश ओरिजिन की हैं। (यह भी पढ़ें: जब अस्पताल में नर्स पर दिल हार बैठे फारूक अब्दुल्ला, लंदन में शुरू हुई थी उनकी लव स्टोरी)
-
पिता की तरह उमर अब्दुल्ला ने भी राजघराने से बाहर शादी रचाई है। उनकी पत्नी पायल नाथ आर्मी बैकग्राउंड से हैं। ( यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
