-

Jyotiraditya Scindia Aunty Yashodhara Raje: ग्वालियर का सिंधिया राजपरिवार देश का रसूखदार परिवार है। राजनीति में भी इस परिवार के कई सदस्य एक्टिव रहे हैं या फिर हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र सरकार में मंत्री हैं तो वहीं माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की बहन वसुंधरा (Vasundhara Raje) राजस्थान की सीएम थीं। ज्योतिरादित्य की छोटी बुआ यशोधरा राजे (Yashodhara Raje) भी राजनीति में हैं। यशोधरा अब तक एक भी चुनाव नहीं हारी हैं।
-
यशोधरा राजे विजया राजे सिंधिया की सबसे छोटी संतान हैं। उन्होंने डॉक्टर सिद्धार्थ भंसाली से शादी रचाई थी। साल 1993 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। ( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
तलाक के बाद यशोधरा राजे सिंधिया भारत अपनी मां के पास लौट आईं। हिंदुस्तान आने के बाद उन्होंने अपने परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह राजनीति जॉइन कर ली। ( यह भी पढ़ें: ‘माधवराव सिंधिया को मत बनाना मंत्री..’, निधन से कुछ दिन पहले इंदिरा गांधी ने बेटे राजीव को दी थी नसीहत )
-
यशोधरा राजे ने बीजेपी का दामन थामा और 1998 में अपना पहला चुनाव जीत मध्य प्रदेश विधानसभा पहुंचीं। 1998 से 2007 तक वह विधायक रहीं। (यह भी पढ़ें: किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए किस हाल में हैं विजया राजे की चारों बेटियां )
-
2007 में उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा और संसद पहुंचीं। 2009 में वह फिर से चुनाव जीत सासंद बनीं। ( यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
2013 में यशोधरा राजे ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया और मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ा। चुनाव जीत वह शिवराज सरकार में मंत्री भी बनीं। (यह भी पढ़ें: 12वीं पास हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे छोटी बुआ, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं यशोधरा राजे )
-
5 बार एमएलए और 2 बार सांसद बनने वालीं यशोधरा राजे अब तक एक भी चुनाव नहीं हारी हैं। वह तीन बार मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बनीं। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे के तीन बच्चे हैं। बच्चे पिता के साथ अमेरिका में रहते हैं। बड़े बेटे अक्षय मां के चुनाव के दौरान उनकी मदद को भारत आते रहे हैं। (यह भी पढ़ें: यशोधरा राजे ने राजघराने में की है बेटे की शादी, पहले बहनें थीं, अब हैं जेठानी-देवरानी )
-
Photos: Yashodhara Raje Scindia facebook