-
शादी और तलाक किसी का भी बेहद निजी फैसला होता है। हालांकि देश दुनिया में बहुत सी शादियां और तलाक ऐसे रहे जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। भारत में किसी ना किसी राजघराने या शाही परिवार से संबंध रखने वाले कई चर्चित नाम भी तलाक ले अपने पार्टनर से अलग हो चुके हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ मशहूर नामों पर एक नजर:
-
राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार से हैं। उनकी शादी 1972 में धौलपुर के महाराजा हेमंत सिंह से हुई थी। हालांकि सालभर में ही दोनों ने अलग होने का फैसला करते हुए तलाक ले लिया था। ( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
राजस्थान में जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी भी अपने पति नरेंद्र सिंह राजावत से अलग हो चुकी हैं। दोनों ने 24 साल साथ रहने के बाद 2018 में अलग होने का फैसला किया। (यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
-
वसुंधरा राजे की छोटी बहन यशोधरा राजे भी पति डॉ. सिद्धार्थ भंसाली से अलग हो चुकी हैं। 1977 में शादी के बाद साल 1994 में दोनों अलग हुए थे। (यह भी पढ़ें: 12वीं पास हैं ज्योतिरादित्य की सबसे छोटी बुआ, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं यशोधरा राजे )
-
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पटौदी राजपरिवार के नवाब हैं। उनकी शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से साल 1991 में हुई थी। 2004 में सैफ और अमृता ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया। (यह भी पढ़ें: छोटी उम्र में झेला माता पिता के तलाक का दर्द, आज तक हैं कुंवारी हैं ये मुस्लिम एक्ट्रेसेज )
-
फिल्म अभिनेता आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी। 2021 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया। किरण राव भी शाही परिवार से संबंध रखती हैं। उनके दादा जे रामेश्वर राव वानापर्थी स्टेट के राजा थे। वानापर्थी तेलांगना में है। (यह भी पढ़ें: इस चर्चित मुस्लिम फैमिली के 4 लोगों ने चुना था हिंदू पार्टनर, किसी को हुआ तलाक तो कोई है खुशहाल )
