पॉप सिंगर मैडोना ने एक बार विवादों को हवा दे दी है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में हुए एक शो के दौरान उन्होंने एक 17 साल की फैन को स्टेज पर बुलाया और बातचीत करने के दौरान सरेआम उसका टॉप हटा दिया। और तो और, उसने लड़की से कहा कि वह भी उनके साथ ऐसा कर सकती है। (Source: Youtube/Instagram) -
मैडोना ने कहा था, ''सॉरी सॉरी, सेक्शुअल हैरेसमेंट। तुम भी मेरे साथ ऐसा कर सकती हो।'' मैडोना के इस बर्ताव की दुनिया भर में आलोचना हो रही है। वहीं, लड़की का कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है और यह उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है। (Source: Youtube)
-
लड़की का नाम जोसफीन जॉजियो है, जो एक पार्ट टाइम मॉडल है। मीडिया से बातचीत में इस लड़की ने कहा कि वह इस घटना से परेशान नहीं हैं। (Source: Instagram)
मॉडल ने कहा, ''यह फैसला करने का हक सिर्फ मुझे है कि मेरा अपमान हुआ या नहीं। लोग इस बात का अंदाजा क्यों लगा रहे हैं?'' (Source: Instagram) -
मैडोना पर कुछ ऑडियंस ने आरोप लगाया है कि घटना के वक्त वे नशे में थीं। हालांकि, मैडोना ने इस आरोप का खंडन किया है। उनका कहना है कि वे नशे में शो नहीं कर सकतीं। (Source: Instagram)
-
मैडोना पर कानूनी कार्रवाई करने की संभावना को इस मॉडल ने खारिज कर दिया है। मॉडल का कहना है कि उसने इन पलों को इन्ज्वॉय किया। (Source: Instagram)
-
जोसफीन का कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। इसलिए अपने आइडियल मैडोना के खिलाफ कोई कार्रवाई करने का तुक ही नहीं बनता। आगे की स्लाइड्स में देखें इस मॉडल की कुछ अन्य फोटोज (Source: Instagram)
-
(Source: Instagram)
-
(Source: Instagram)
-
(Source: Instagram)
-
(Source: Instagram)
-
(Source: Instagram)
-
(Source: Instagram)
