-
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार की शाम जमकर हिंसा हुई। करीब 100 नकाबपोश बदमाशों ने कैंपस के अंदर छात्रों और कुछ प्रोफेसर्स और गार्ड्स को डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। हमलावर करीब 3 घंटे तक कैंपस में कोहराम मचाते रहे। हमले में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 20 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमले में घायलों को लेने जब एम्बुलेंस जेएनयू पहुंची तो नकाबपोश गुंडों ने उसे भी नहीं बख्शा।
एक गैर-सरकारी संस्थान में फिजिशियन डॉ. हरजीत सिंह भट्टी ने कहा कि नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टरों के साथ धक्का-मुक्की की, वे कह रहे थे कि कैंपस में किसी को भी इलाज की कोई जरूरत नहीं है। -
एम्बुलेंस लेकर जेएनयू कैंपस पहुंचे डॉक्टर बीटी प्रवीन का कहना है, 'हम लोगों ने अपने आईडी कार्ड्स दिखाए लेकिन वे हमें आगे नहीं जाने दे रहे थे, उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया और खिड़की के शीशे तोड़ दिए, इस दौरान एंबुलेंस में मौजूद एक सहयोगी को चोट भी आई है।'
-
फिलहाल घायलों का इलाज एम्स और सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।
-
नकाबपोशों के हमले में बुरी तरह से घायल जेएनयू प्रेसीडेंट आइशी घोष ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि उन गुंडों ने मुझे बुरी तरह पीटा।
-
हमलावरों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
-
जेएनयू में हिंसा के बाद भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। (फोटो- पीटीआई)
