-
जी टीवी के ऐतिहासिक शो झांसी की रानी में मनु का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री उल्का गुप्ता इन दिनों मां पार्वती की भूमिका में हैं। उल्का गुप्ता ने मां पार्वती के किरदार को करने के लिए काफी मेहनत की है और वह इस किरदार को बेहद चुनौतीपूर्ण मानती हैं, लिहाजा फिर भी वह उतनी लाइम लाइट में नहीं है जितनी की मनु बनकर देशवासियों के जेहन में छाई हुई थीं। आगे की स्लाइड क्लिक करके जानिए वजह।
-
झांसी के रानी के बचपन का किरदार मनु बनकर उल्का ने कुछ ही समय में देशवासियों के दिलों में अहम पहचना बनाई थी लिहाजा अब उनके बारे में किसी को पता ही नहीं कि वह इन दिनों किस प्रोजेक्ट में बिजी हैं।
बता दें कि उल्का इन दिनों बिग मैजिक के शो शक्तिपीठ के भैरव में मां पार्वती बनी हैं, जिसमें उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। उल्का अपने इस किरदार को खुद सोशल मीडिया पर प्रमोट करती हैं, तब किसी को मालूम चलता है कि वह अब भी टीवी में सक्रीय हैं। उल्का इस शो के जरिए ज्यादा फेमस नहीं हो पाईं। क्योंकि झांसी की रानी शो जी टीवी पर आता था, जिसकी टीरआपी के बारे में को आप सभी जानते ही हैं। वहीं बिग मैजिक चैनल को लॉन्च हुए महज 2 साल ही पूरे हुए हैं जबकि जी टीवी 1992 से चल रहा है। जो काफी पोपुलर है, जहां के कार्यक्रम में जो भी छोटा सेलेब्स काम करता उसका लाइमलाइट में आना तय है। -
हालांकि उल्का गुप्ता पार्वती की भूमिका को काफी अच्छे से निभा रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें कमेंट कर सचमुच की देवी का रूप दे रहे हैं।
-
इससे पहले उल्का देवों के देव महागेव में भी नजर आ चुकी हैं। उल्का गुप्ता ने बंगाली और साउथ इंडियन सिनेमा में भी काम किया है।