-

Jaya Kishori Ji Video: जया किशोरी प्रवचन की दुनिया में काफी लोकप्रिय नाम बन गई हैं। महज 9 साल की उम्र से ही भक्ति और भजन की तरफ मुड़ जाने वालीं जया किशोरी अपने प्रवचनों का वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड करती हैं। उनके यूट्यूब चैनल (Iamjayakishori) से भी लाखों लोग उनकी बातें सुनते हैं। हाल ही में जया किशोरी ने एक वीडियो अपलोड कर बताया कि क्या है असली प्रेम की परिभाषा।
-
जया किशोरी ने बताया कि प्यार औऱ प्रेम में एक बारीक अंतर होता है। प्यार सिर्फ धरती पर मौजूद चीजों से हो सकता है लेकिन प्रेम तो भगवान से भी हो सकता है।
-
बकौल जया किशोरी जब आपके पास कोई चीज हो और वह आप अपने किसी प्रिय को दे दें तो वह प्यार होता है।
-
वहीं प्रेम के बारे में जया किशोरी का मानना है कि अपने प्रिय के सामने खुद को समर्पित कर देना ही असली प्रेम है।
-
जया किशोरी कहती हैं कि जिस रिश्ते में प्रेम होगा वह सालों साल चलता रहेगा। किसी भी रिश्ते की लंबी उम्र के लिए प्रेम का होना आवश्यक है।
जया किशोरी के मुताबिक प्रेम हम किसी से भी कर सकते हैं। भगवान से भी इंसान से भी और प्रकृति से भी। -
बता दें कि जया किशोरी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। वह अपने भजन और प्रवचनों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं।
-
जया किशोरी
-
सभी तस्वीरें: Jaya Kishori Instagram And Social media