-

Jaya Kishori Video: साध्वी जया किशोरी अपने मधुर कृष्ण भजन के साथ ही मोटिवेशनल प्रवचनों के लिए भी जानी जाती हैं। उनके सत्संग कार्यक्रम में अच्छी खासी भीड़ इकट्टा होती है। उनके फॉलोअर्स ध्यान लगाकर उनकी बातें सुनते देखे जाते हैं। जया किशोरी सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों तक अपनी बातें पहुंचाती हैं। जया किशोरी का कहना है कि जीवन में अगर सफल होना है तो आपको नियम से चलना ही होगी।
जया किशोरी अपने यूट्यूब चैनल पर अकसर वीडियो के माध्यम से लोगों को ज्ञान की बातें बताती दिख जाती हैं। जया किशोरी ने ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह बता रही हैं कि जीवन में सफल होने के लिए डिसिप्लिन का होना कितना जरूरी है। इस वीडियो में जया किशोरी एक कहानी के माध्यम से समझा रही हैं कि कैसे हमारे जीवन में नियमों का होना और उनका पालन करना जरुरी है। बकौल जया किशोरी हम नियमों पर चलकर ना सिर्फ अपने निजी जीवन बल्कि व्यवसायिक औऱ आध्यात्मिक जीवन में भी सफलता पा सकते हैं। जया किशोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। -
बता दें कि जया किशोरी को यूट्यूब पर ही सिर्फ 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
-
All Photos: Jaya Kishori Instagram