-
Jaya Kishori Ji latest Bhajan Video Photos Motivational quotes: जया किशोरी देश की जानी मानी युवा साध्वी हैं। सोशल मीडिया में बी उन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया के जरिए जया किशोरी अपने फॉलोअर्स को मोटिवेट करने का काम भी करती हैं। जया किशोरी के तमाम मोटिवेशनल कोट्स वायरल हैं। आइए डालें ऐसे ही चंद विचारों पर एक नजर:
-
कुछ ऐसा करो कि मरने के बाद भी लोग तुम्हें याद कर मुस्कुराए।
-
आप जो महसूस करते हैं उस पर भरोसा करें, ना कि उसपर जो लोग आपसे कहते हैं |
-
गलतियां आपकी कोशिशों का सबूत हैं।
-
कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता।

एक विशाल वृक्ष वह बीज है जो अपनी जमीन को धारण करता है।