-
Jaya Kishori Ji fees, Marriage, Family: जया किशोरी देश की चर्चित युवा साध्वी हैं। जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं जया किशोरी कृष्ण भजन गाकर बहुत कम उम्र में काफी लोकप्रिय हो गईं। अब वह प्रवचन भी करती हैं और सोशल मीडिय़ा के माध्यम से लोगों को मोटिवेट करने का काम भी करती हैं। आइए जानें जया किशोरी से जुड़ी कुछ बातें:
-
जया किशोरी की पहचान एक युवा साध्वी के अलावा सफल मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी है। वह आए दिन अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करती रहती हैं।
-
जया किशोरी देश के हर प्रांत में अपने प्रवचन करती हैं। जया किशोरी के कार्यक्रमों के लिए एडवांस बुकिंग करानी पड़ती है। जया किशोरी के पिता बतौर मैनेजर कार्यक्रमों की बुकिंग संबंधी काम देखते हैं।
-
मीडिया में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक जया किशोरी के कार्यक्रम की फीस 9 लाख 50 हजार रु है। आधे पैसे एडवांस में देने होते हैं और आधा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद।
-
लाखों रुपए कमाने वालीं जया किशोरी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा दान कर देती हैं। साथ ही वह अपना ट्रस्ट भी चलाती हैं जो अपेक्षितों की मदद करता है।
-
जया किशोरी का कहना है कि वह आम लड़कियों की तरह शादी भी करेंगी और मां भी बनेंगी। शादी को लेकर उनकी प्लानिंग है कि जब सह वर मिल जाए जो मुझे समझे और जिसकी मेरे साथ ट्यूनिंग मिल सके उससे ही शादी करेंगीं।
-
जया किशोरी का कहना है कि प्रेम विवाह हमेशा अरेंज मैरिज से बेहतर होता है। प्रेम विवाह में आप उसी से शादी करती हैं जिसके साथ आपको खुशी मिलती है। आप उसे अच्छी तरह से समझते हैं।
-
Photos: Social Media