-
हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज हुई है। इस ट्रेलर में वो सेना के जवान, आईपीएस ऑफिसर और एक हाईजैकर के रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में वो एक पूरी ट्रेन हाईजैक करके बैठे नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में ये नहीं दिखाया गया कि आखिर शाहरुख इस फिल्म में विलेन की तरह ट्रेन क्यों हाईजैक कर रहे हैं। मगर आपको बता दें, भारत में ट्रेन हाईजैक जैसी कई घटनाएं घट चुकीं है। भारतीय रेल इतिहास में एक बार नहीं, बल्कि कई बार ट्रेन हाईजैक हुई हैं। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों को माओवादियों द्वारा हाईजैक किया गया था। चलिए आपको उन घटनाओं के बारे में बताते हैं जब फिल्मी अंदाज में पूरी की पूरी ट्रेन हाईजैक कर ली गई थी। (Still From Film)
-
टाटानगर-खड़गपुर ट्रेन
साल 2006 में 25-30 माओवादियों के एक ग्रुप ने पश्चिम बंगाल-झारखंड सीमा पर एक यात्री ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। 10 दिसंबर 2006 को सुबह 10.25 बजे माओवादियों ने टाटा-खड़गपुर ट्रेन को हाईजैक कर लिया और यात्रियों से 1 लाख रुपये लूट लिए थे। (Photo: indiarailinfo.com) -
गोमो-मुगलसराय बीडीएम ट्रेन
झारखंड के लातेहार जिले से साल 2009 में एक और ट्रेन माओवादियों ने लगभग 700 यात्रियों से भरी गोमो-मोगुलसराय बीडीएम ट्रेन को हाईजैक किया था। ये हाईजैक झारखंड में हुए विधानसभा के दौरान किया गया था। (Photo: indiarailinfo.com) -
राजधानी एक्सप्रेस
27 अक्टूबर 2009 को भुनेश्वर से दिल्ली आ रही ‘राजधानी एक्सप्रेस’ को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में माओवादियों ने करीब 5 घंटे तक हाईजैक कर लिया था। (Photo: indiarailinfo.com) -
धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
साल 2017 में माओवादियों ने बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन पर धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को हाईजेक कर लिया था। माओवादियों ने लोको पायलट को बंधक बनाकर लगभग 2 घंटे तक हाईजैक कर के रखा था। (Photo: indiarailinfo.com) -
दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस
साल 2017 में बिहार के लखीसराय ज़िले में भालुई पैसेंजर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर ‘दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को माओवादियों ने रात के ढाई बजे हाईजैक किया था। (Photo: indiarailinfo.com) -
वाराणसी पैसेंजर ट्रेन
वाराणसी रेलवे स्टेश से एक कांवड़िया पैसेंजर ट्रेन लेकर इलाहाबाद भाग गया था। दरअसल, ट्रेन का लोको पायलट बिना ट्रेन रोककर बिना ट्रेन को लॉक किए स्टेशन पर चाय पीने लगा था। ट्रेन को ब्रेकर के जरिए किसी तरह रोका गया था। बाद में कांवरिये को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर कानूनी कार्वाई की गई थी। (Photo: indiarailinfo.com)