-

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। सिने-प्रेमियों के बीच फिल्म और उसके स्टारकास्ट की चर्चा हो रही है। फिल्म से जुड़ी ऐसी ही एक कलाकार है जो फिल्म में किडनैप हो कर खूब चर्चा में है। (Photo: Still From Film)
-
जवान में आजाद बने शाहरुख खान काली नाम के विलेन का किरदार निभा रहे विजय सेतुपति की बेटी आलिया को किडनैप कर लेते हैं। छोड़ने के एवज में वह काली से 40 हजार करोड़ रुपये की डिमांड करते हैं। (Photo: Still From Film)
-
आलिया का रोल प्ले किया है अश्लेषा ठाकुर ने। अश्लेषा मात्र 20 साल की हैं। हालांकि उन्होंने छोटी सी उम्र में ही खूब शोहरत बटोर ली है। (Photo: Ashlesha Thakur Insta)
-
आलिया भट्ट को पहचान मिली थी अमेजन प्राइम की बहुचर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन से। इस सीरीज में वह मनोज वाजपेयी की बेटी के रोल में नजर आई थीं। (Photo: Ashlesha Thakur Insta)
-
हालांकि वह द फैमिली मैन से पहले कलर्स टीवी के हिट शो ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास’ की में नजर आई थीं। (Photo: Ashlesha Thakur Insta)
-
अश्लेषा ठाकुर का जन्म साल 2003 में मुंबई में ही हुआ। अश्लेषा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। कॉलेज में एडमिशन के साथ ही अश्लेषा ने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख दिया। (Photo: Ashlesha Thakur Insta)
-
अश्लेषा की बड़ी बहन एकता ठाकुर कोरियोग्राफर हैं। उनके एक भाई भी हैं जिनका नाम अमन हैं। (Photo: Ashlesha Thakur Insta)
-
अश्लेषा ने इतने कम समय और छोटी उम्र में ही अपनी अदाकारी के बल पर इतना नाम कमा लिया कि उन्हें शाहरुख खान जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल गया। (Photo: Ashlesha Thakur Insta)