-
Jawan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान ने बॉक्स ऑफिस (Jawan Box Office Collection) पर तूफान ला दिया है। फिल्म ने महज चार दिनों में ही वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर डाला। जवान ऐसा कारनामा करने वाली पहली भारतीय फिल्म है। फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जिन्हें देख कर आपको 6 मशहूर फिल्मों की याद आ जाएगी। आइए डालते हैं एक नजर (Source: PTI):
-
Swadesh: फिल्म जवान में छोटे शाहरुख खान की मां बनी हैं रिद्धि डोगरा। शाहरुख उन्हें कावेरी अम्मा कहकर बुलाते हैं। कावेरी अम्मा नाम आपको शाहरुख की ही फिल्म स्वदेश की याद दिलाता है।
-
Peepli Live: जवान में ओमकार दास मानिकपुरी नाम का एक किसान है जो मुआवजे के पैसों के लिए सुसाइड कर लेता है। इसी एक्टर ने ठीक ऐसा ही रोल पीपली लाइव में निभाया था।
-
The Lion King: जवान के एक सीन में एक शख्स शाहरुख को मुफासा और उनके बेटे को सिंबा कहकर संबोधित करता है। यह सीन दर्शकों को 2019 की फिल्म द लायन किंग की याद दिलाता है। इस फिल्म में शाहरुख और आर्यन खान ने मुफासा और सिंबा के किरदार को आवाज दी थी।
-
Rowdy Rathore: जवान में शाहरुख खान का नाम विक्रम राठौड़ है। यह किरदार फैंस को अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौड़ की याद दिलाता है।
-
Dil To Pagal Hai: जवान के एक सीन में शाहरुख अपना नाम विक्रम राठौड़ बताते हुए कहते हैं कि नाम तो सुना ही होगा। यह डायलॉग दर्शकों को फिल्म दिल तो पागल है की याद दिलाता है।
-
Khalnayak: जवान में संजय दत्त का भी कैमियो है। संजय दत्त की पर्दे पर एंट्री के साथ डायलॉग सुनाई देता है- नायक नहीं खलनायक हूं मैं। यह डायलॉग दर्शकों को सीधे फिल्म खलनायक की याद दिलाता है।
-
The Family Man: फिल्म में प्रियामणि भी हैं। प्रियामणि एक सीन में एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर की मदद करती दिखती हैं। ये सीन दर्शकों को वेब सीरीज द फैमिली मैन की याद दिलाता है। द फेमिली मैन में अश्लेषा प्रियामणि की बेटी के किरदार में नजर आई थीं। (Photos: Still from The Movie)
