-
देश के प्रतिष्ठित संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार शाम करीब 100 नकाबपोश बदमाशों द्वारा किये हमले में कई छात्र और शिक्षक बुरी तरह से चोटिल हो गए। इस मारपीट में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को काफी चोटें आई हैं और कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। मामला रविवार साम करीब 6.30 बजे का है। अचानक बड़ी संख्या में चेहरा ढके और हाथों में डंडे लिए युवक और युवतियां लोगों को पीटते और वाहनों को तोड़ते दिखे। साबरमती हॉस्टल समेत कई बिल्डिंग में जमकर तोड़फोड़ की गई। हमलावरों ने टीचरों को भी नहीं छोड़ा। (All Photos: Social Media)
-
हमलावरों ने प्रोफेसर सुचरिता सेन को भी नहीं बख्शा। हमले में उनके सिर पर भी गंभीर चोट लगी है।
-
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष भी हमले में बुरी तरह से घायल हैं। खून से लथपथ आईशी की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही है।
अन्य छात्र भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। -
नकाबपोश बदमाशों के इस हमले में किसी का सिर फूटा है तो किसी के हाथ पैर टूटे।
-
घायलों का इलाज एम्स और सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।
-
अस्पताल में इलाज करवाता एक घायल छात्र।
-
स्टूडेंट्स यूनियन का दावा है कि उनकी अध्यक्ष आइशी घोष और कई अन्य स्टूडेंट्स को एबीवीपी के सदस्यों ने पीटा है।
-
सोशल मीडिया में जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें दिख रहा है कि हमलावरों ने हॉस्टल के कमरों में घुसकर मारपीट की है।
-
बताया जा रहा है कि हमलावर गर्ल्स हॉस्टल में भी घुस गए थे।
-
कुछ नकाबपोश हमलावरों की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। हमला करने वालों में लड़कियां भी शामिल थीं।