-
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने जाति धर्म की दीवार तोड़ शादी रचाई है। इनमें से कुछ का तलाक हो गया लेकिन कुछ खुशहाल मैरिड लाइफ जी रहे हैं। आइए जानते हैं उन मुस्लिम एक्टर्स के नाम जिन्होंने हिंदू लड़की से शादी की और सिर्फ दो ही संतान पैदा की।
-
सोहेल खान ने सीमा सचदेव से शादी की है। इस कपल के दो बेटे हैं। बेटों के नाम निर्वान और योहान हैं। (यह भी पढ़ें: इन 5 हिंदू एक्ट्रेसेज ने चुना था मुस्लिम पति, शादीशुदा जिंदगी नहीं रही सफल, हो गया तलाक )
-
फरदीन खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा से शादी की है। फरदीन औऱ नताशा के भी दो बच्चे हैं। बेटी का नाम डायना इसाबेला खान और बेटे का नाम अजरियस फरदीन खान है।
-
फरहान अख्तर ने अधूना भवानी से शादी की थी। अब दोनों का तलाक हो चुका है। इस कपल के भी दो ही बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम से राजनाथ तक: किसी के 10 तो किसी की 8 संतान, जानिए UP के किस CM के कितने बच्चे )
-
फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने हनी ईऱानी से ब्याह रचाया था। बाद में हनी से तलाक के बाद जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से शादी कर ली। जावेद और हनी के जो बच्चे हैै- फरहान और जोया।
-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अंजना किशोर पांडे से शादी की थी। शादी के बाज अंजना ने नाम बदलकर आलिया कर लिया था। ये कपल अब अलग हो चुका है। इनकी भी दो ही संतानें हैं। (यह भी पढ़ें: रवि किशन के हेमा मालिनी तक: किसी के 4 तो किसी के 6 बच्चे, यूपी के इन 16 BJP सांसदों की हैं 3 से ज्यादा संतान )
