-
हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन से जुड़ी हिंसा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में आंदोलन कर रहे जाटों की ओर से बनाए गए दबाव के सामने झुकते हुए सरकार ने रविवार को एक केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति गठित करने का ऐलान किया जो सरकारी नौकरियों में इस समुदाय के आरक्षण की मांग पर गौर करेगी।
-
हरियाणा से हिंसा की कुछ ताजा घटनाओं की खबर है, हालांकि केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों से नाकेबंदी खत्म करनी शुरू कर दी है। रविवार देर शाम आई खबरों के अनुसार यमुनानगर में सहारनपुर-अंबाला राजमार्ग, पाओंटा साहिब-यमुनानगर, अंबाला-कैथल, सहारनपुर-पीपली-कुरूक्षेत्र, जीरकपुर-परवानू तथा लाडवा-शाहबाद राजमार्गों से नाकेबंदी हटाई जा रही है। कैथल सहित कुछ शहरों में स्थिति सामान्य हो रही है और अधिकारियों को हरियाणा में हालात में सुधार होने की उम्मीद है।
-
आगजनी एवं हिंसा की ताजा घटनाओं के मद्देनजर कैथल में कर्फ्यू लगाया गया है। इससे पहले रोहतक, भिवानी, झज्जर, जींद, हिसार, हांसी, सोनीपत के कस्बे गोहाना में कर्फ्यू लगाया गया है।
-
प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में ओबीसी आरक्षण पाने की अपनी मुख्य मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की इस घोषणा को खारिज कर दिया है कि राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आरक्षण का को 10 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाएगा।
-
हरियाणा के विभिन्न भागों में हिंसा एवं आगजनी की घटनाएं बढने के बीच केन्द्र ने स्थिति से निबटने के लिए 1700 अर्धसैनिक बलों के जवानों को भेजा है।
-
जाट आंदोलन के दौरान रोहतक में फ्लैग मार्च करते सेना के जवान। (फाइल फोटो)
-
आंदोलन के कारण उत्तरी राज्यों में रेल सेवाओं पर बुरी तरह प्रतिकूल प्रभाव पडा है जिससे 1000 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 736 ट्रेनों को रद्द किया गया एवं 105 का मार्ग परिवर्तित किया गया। इसके अलावा रेल संपत्ति को क्षति पहुंचायी गयी जिससे उसे 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
-
जाट आंदोलनकारियों ने सोनीपत में एक सांसद के स्वामित्व वाले एक कॉलेज और होटल में तोडफोड की तथा एक राइस मिल को भी आग लगा दी गयी। भिवानी से भाजपा सांसद धर्मवीर के मकान पर हमला बोल उसमें भी तोड़फोड़ की गयी। इसके अलावा रोहतक, झज्जर और अन्य हिंसा प्रभावित शहरों में उपद्रवियों ने बसों में आग लगा दी।
-
हरियाणा के मुख्य सचिव (गृह) पीके दास ने कहा कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में रविवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इस तरह से मरने वालों की संख्या 12 हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सोनीपत में मुनाक नहर के निकट अकबरपुर-बारोटा में गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि हांसी में दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति मारा गया।
