-
Jackie Shroff shooting accident: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्राफ की फिल्म ‘तेरी महरबानियां’ उनके फिल्मी करियर के लिए ही शानदार नहीं थी, बल्कि लोगों के दिलों पर भी गहरी छाप छोड़ी थी। इस फिल्म में कुत्ते का अपने मालिक के प्रति लगाव को दिखाया गया था। फिल्म में जैकी और कुत्ते की बॉडिंग आपको बहुत जबरदस्त लगी होगी, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शूटिंग के दौरान एक नहीं बल्कि दो बार कुत्ते ने जैकी को काट लिया था। (Photo/You Tube)
-
सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में जैकी जैकी श्रॉफ ने अपनी शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ में उनके साथ जो कुत्ता था, उसने उन्हें दो बार काटा था। उसका नाम मोती था। (Photo: Jackie shroff/ Instagram)
-
जैकी ने बताया था कि शूटिंग के बाद वह अपने एसी वैन में आराम करने के लिए गए थे, लेकिन उस समय मोती वैन में आराम कर रहा था। मोती ने पूरी सीट छेक रखी थी। (Photo/You Tube)
-
जैकी को आराम करना था, इसलिए उन्होंने कुत्ते को वहां से उठाने की कोशिश की, लेकिन मोती नाराज हो गया और उनके हाथ में दांत गड़ा दिया। इसके बाद जैकी उसके बगल में बैठने गए तो मोती ने उन्हें दोबारा काट लिया। (Photo/You Tube)
-
जैकी बताते हैं कि शूटिंग के लिए मोती का टाइम फिक्स था। शूटिंग तब तक शुरू नहीं होती थी जब तक मोती के शूट का समय नहीं होता था। जैकी ने इस फिल्म का असली हीरो मोती को ही बताया था। (Photo: Jackie shroff/ Instagram)
-
हालांकि, जैकी ने बताया था कि इस घटना में मोती की गलती नहीं थी, क्योंकि वह सो रहा था और उसे लगा कि मैं उसके ऊपर बैठने जा रहा हूं। (Photo: Jackie shroff/ Instagram)