टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और नंदीश संधू तलाक लेने जा रहे हैं। इन दोनों के तलाक की खबर पिछले एक साल से चल रही थी, लेकिन अब दोनों ने पुष्टि कर दी है कि वे अलग होने जा रहे हैं। टीवी सीरियल ‘उतरन’ से मशहूर हुए रश्मि और नंदीश ने 2012 में शादी की थी। टीवी की दुनिया को करीब से जानने वालों की मानें तो रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश के 'कैसेनोवा नेचर' को जिम्मेदार ठहराया, जबकि नंदीश, रश्मि के जरूरत से ज्यादा संवदेशनशील होने की वजह से परेशान थे। वैसे आपको बता दें कि एक लड़की के साथ नंदीश की कुछ तस्वीरें सितंबर में वायरल हो गई थीं। इसके बाद से ही दोनों का तलाक तय माना जा रहा था। आगे पढ़ें, रश्मि ने एक टीवी इंटरव्यू में किया खुलासा एक इंटरव्यू में रश्मि ने बताया कि तलाक की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए, इसलिए हमने तलाक लेने का फैसला किया है। आगे पढ़ें, क्या कहना है नंदीश का तलाक के बारे में नंदीश ने कहा कि रश्मि ने पिछले साल मुझसे तलाक के लिए कहा था, लेकिन, मैंने उससे हमारी शादी को एक और मौका देने के लिए कहा था। लेकिन जब उसने दोबारा तलाक की बात कही तो मैं मना नहीं कर पाया, क्योंकि मैं इस रिश्ते को बचाने की हर कोशिश कर चुका था। आगे पढ़ें, तीन महीनें से रह रहे हैं अलग रश्मि और नंदीश ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दायर करने के बाद ही अलग रहने का फैसला कर लिया था। अब दोनों अलग-अलग ही रह रहे हैं। आगे पढ़ें, जब सर्जरी की बात सुनकर चौंक गए थे नंदीश जुलाई 2015 में एक प्रोग्राम में रश्मि देसाई का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया था। इस दौरान उनके पति नंदीश संधू तब चौंक गए, जब रश्मि ने खुलासा किया था कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई। आगे देखें, वो तस्वीर जिसमें नंदीश एक लड़की के साथ कुछ ज्यादा ही क्लोज दिख रहे हैं -
नंदीश की यह फोटो सितंबर में वायरल हुई थी। इसके सामने आने के बाद उनके और रश्मि के बीच झगड़ा होने की भी खबर आई थी, लेकिन नंदीश ने इसे शरारत बताया था।