रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने बुधवार सुबह यानी बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी उनके पति रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। रितेश ने जिस अंदाज में इस बात की जानकारी दी वो बेहतरीन है। (Instagram) रितेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने बड़े बेटे रियान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरी आई (मां) और बाबा (पिता) ने मुझे छोटा भाई गिफ्ट किया है। अब मेरे सारे खिलौने उसके हैं। लव रियान।‘Hey guys, my Aai & Baba just gifted me a little brother. Now all my toys are his…- Love Riaan (Instagram) मंगलवार को जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रितेश के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जो उनके बेबी बंप के साथ फोटोशूट की तस्वीर थी। जेनेलिया ने इस फोटो पर एक खूबसूरत कैप्शन लिखा- Thank you GOD for blessing me much more than I deserve. (Instagram) बता दें कि जेनेलिया और रितेश की साल 2012 में शादी हुई थी और यह उनका दूसरा बेटा है। उनका बड़ा बेटा रियान है जिसका जन्म 24 नवंबर 2014 को हुआ था। को एक साल का हुआ है। (Instagram) -
घर में इस खुशखबरी के आने से पहले रितेश ने अपने फिल्मों के प्रोजेक्ट से ब्रेक लिया हुआ था। ताकि वे कुछ समय जेनेलिया के साथ बिता सकें। रितेश इससे पहले भी अपनी पत्नी जेनेलिया और बच्चे रियान से मिलने के लिए कैसे भी करके निकाल लेते थे। अगर रितेश को घर जाने का समय नहीं मिलता था वो जेनेलिया और बच्चे रियान को फिल्म सेट्स पर ही मिलने के लिए बुला लेते थे। (Instagram)
रितेश अपनी फैमली और बच्चे के साथ फोटो खिचने को लेकर भी कभी परेशान नहीं होते। (Instagram) -
अपने बड़े बेटे के साथ रितेश।
