-
इस वक्त दुनिया के कई देशों में जंग छिड़ी हुई है जिसमें से एक इजरायल और ईरान भी हैं। इस वक्त दोनों देश लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। (Photo: Reuters) दुनिया की सबसे छोटी जंग, सिर्फ 38 मिनट में ही हो गया था सब तबाह
-
लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान ईरान को हो रहा है। इजरायल की सेना ने 50 फाइटर जेट की मदद से ईरान पर बड़ा बोला बोला है। (Photo: AP)
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायली वायुसेना ने रातभर हमले करके ईरान के 20 ठिकानों को तबाह किया है। जिसमें परमाणु केंद्र का सेंट्रीफ्यूज उत्पादन स्थल और तेहरान में मिसाइलों को बनाने का केंद्र भी शामिल है। (Photo: AP)
-
इस हमले की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें तबाही का मंजर साफ देख सकते हैं। (Photo: AP)
-
दोनों देशों में जहां भी मिसाइलें गिरी वहां भारी तबाही देखने को मिला। (Photo: AP)
-
मकान जर्जर हो गए। बड़े-बड़े अपार्टमेंट टूटे हुए नजर आ रहे हैं। (Photo: Reuters)
-
इजरायल पर ईरान ने सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलों से तबाही मचाई। इजरायल के तेल अवीव, हाइफा और रेहोवोत शहर में काफी नुकसान हुआ है। (Photo: AP) चिकन, मटन से ऊंट तक, किस जानवर का मांस सबसे अधिक खाते हैं ईरान के लोग?
-
वहीं, इजरायल ने ईरान के प्रमुख परमाणु संवर्धन केंद्र नतांज पर भीषण हमला किया जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का सबसे अहम हिस्सा है। (Photo: AP)
-
ईरान को भारी नुकसान हुआ है। इजरायली हमले में ईरान के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और नौ से अधिक परमाणु वैज्ञानिकों की जान जा चुकी है। (Photo: AP)
-
इजरायल ने इस हमले में ईरान के मशहद हवाई अड्डा और एक रिफ्यूलिंग विमान को भी नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही कुद्स फोर्स के ठिकानों पर भी हमला हुआ जिसमें ईरान को भारी नुकसान हुआ है। कुद्स फोर्स के ठिकाने राजधानी तेहरान में हैं। (Photo: AP)
-
जो तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें तबाही का बेहद ही भयानक मंजर देखने को मिल रहा है। (Photo: Reuters)
-
इस हमले में इजरायल को कम नुकसान हुआ है क्योंकि एरो, डेविज स्लिंग और आयरन डोम जैसे इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरान की 100 से अधिक मिसाइलों और 300 से अधिक ड्रोनों को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया। (Photo: AP) इजरायली सेना ने हसन नसरल्लाह को कैसे मारा? अंडरग्राउंड था अड्डा, जानें कैसे उड़ाया