-
Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध को आज 31 दिन बीत गए हैं। इस युद्ध में अब तक 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल में घुसकर पहला हमला किया।
-
हमास ने जमीन, समुद्र और आसमान से एक साथ अचानक इजरायल पर हमला कर दिया।
-
हमास के इस हमले में 1400 इजरायली नागरिक मारे गए और 240 लोगों को बंधक बना लिया गया।
-
इजरायल ने भी इसके बाद हमास को चेतावनी दी कि या तो वो युद्ध करें या फिर शांति से सरेंडर कर दे।
-
इसके बाद इजरायल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर अनगिनत बम बरसाए, जिसमें 9500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए।
-
तब से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है और अब तक यह खत्म नहीं हुआ है। इस युद्ध में अब तक गाजा से लगभग 15 लाख लोग बेघर हुए हैं।
-
इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खा ली है। इजराइल के लगातार गाजा पट्टी पर हवाई हमले से पूरा इलाका तबाह हो गया है।
-
इसके अलावा इजरायली सेना गाजा-पट्टी में जमीनी घुसपैठ कर रही है। इस घुसपैठ में इजरायल ने हमास के चंगुल से एक बंधक को सुरक्षित बचाने में सफलता हासिल की है।
-
इजरायल के पीएम साफ कर चुके हैं कि जब तक हमास 240 बंधकों को रिहा नहीं करते, तब तक सीजफायर नहीं होगा।
-
इजरायली सरकार के मुताबिक, बंधकों में आधे से ज्यादा विदेशी हैं, जो 25 देशों से आए थे।
-
गाजा में हमलों के बाद से बिजली ठप हो गई है और इजरायल ने अस्पतालों और घरों के लिए इमरजेंसी जनरेटर को बिजली देने के लिए आवश्यक ईंधन पर भी रोक दिया है।
-
वहीं, दुनियाभर में गाजा पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है और युद्ध खत्म करने की मांग की जा रही है। दूसरी तरफ इजरायल और हमास के बीच युद्ध खत्म होने की संभावना नहीं दिख रही।
(Photos Source: AP and REUTERS)
