आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इराक के शहर मोसुल में ईसाई धर्म से जुड़ी अनगिनत किताबों को जला डाला है। आतंकी संगठन का कहना है कि वे सभ्यता से इस मजहब का नामोनिशान मिटा देंगे। (Source: Video Screenshot) आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे ईसाईयों से जुड़ी धार्मिक किताबें जलाते नजर आ रहे हैं। आतंकियों ने इन किताबों को अल्लाह के प्रति अपमानजनक करार दिया है। (Source: Video Screenshot) -
इस वीडियो को गुरुवार को ऑनलाइन पोस्ट किया गया। इसका शीर्षक था-Diwan of education destroys Christian instruction books in Mosul (Source: Video Screenshot)
-
आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा दीवान अल हिस्बा शरीया कानून को लागू करने और इसका पालन न करने वालों को सजा देने का काम करता है। (Source: Video Screenshot)
-
बीते साल फरवरी में भी इस संगठन ने करीब 10 हजार किताबें और 700 पांडुलिपियां उस वक्त तबाह कर दीं, जब उन्होंने मोसुल की मुख्य लाइब्ररी को निशाना बनाया। (Source: Video Screenshot)
