-

Isha Koppikar Divorce: ईशा कोप्पिकर अपने पति टिम्मी नारंग (Timmy Narang) से तलाक लेकर अलग हो चुकी हैं। इस खबर से ईशा के फैंस शॉक्ड हैं। ईशा और टिम्मी 14 साल से शादीशुदा जिंदगी में थे। दोनों की एक बेटी हैं।
-
ईशा के पूर्व पति टिम्मी नारंग मशहूर बिजनेसमैन हैं। उनका होटल का कारोबार है।
-
ईशा की मुलाकात टिम्मी से मुंबई के एक जिम में हुई थी। पहली नजर में ही टिम्मी ईशा पर दिल हार बैठे थे।
-
उस मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। शादी से पहले 3 साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे।
-
साल 2009 में ईशा और टिम्मी ने शादी रचा ली। शादी के बाद ईशा ने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया।
-
तलाक पर ईशा का कहना है कि अभी वह इस बारे में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं।
-
फिलहाल ईशा अपनी बेटी के साथ पति का घर छोड़ चुकी हैं। वह अलग घर में रह रही हैं।
-
(All Photos: Isha Koppikar Insta)