-
पिछले कई सालों की तरह इस बार भी ईशा फाउंडेशन की तरफ से ईशा ग्रामोत्सवम का आयोजन हुआ। ग्रामीण भारत के इस सबसे बड़े खेल महोत्सव में इस बार 60,000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। 23 सितंबर को ईशा ग्रामोत्सवम का फाइनल होगा।
-
23 सितंबर, 2023 को कोयंबटूर में 112 फीट के आदियोगी की मूर्ति के सामने फाइनल मुकाबले में ग्रामीण खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ेंगे।
-
फाइनल से पहले खिलाड़ी 194 ग्रामीण जगहों पर क्लस्टर और मंडल स्तर पर भिड़ चुके हैं।
-
इस बार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर फाइनल मुकाबले के चीफ गेस्ट होंगे। अनुराग ठाकुर के साथ ही ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी मौजूद रहेंगे।
-
बकौल ईशा फाउंडेशन हजारों ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच देने वाले इस विशाल खेल आयोजन का उद्देश्य गांव के लोगों के जीवन में खेल और जीवंतता की भावना जगाना है। साल 2004 में ईशा ग्रामोत्सवम की शुरुआत हुई थी।
-
ईशा ग्रामोत्सवम का आयोजन करने वाले ईशा आउटरीच को खेल और युवा मामलों के मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय खेल संवर्धन संगठन (एनएसपीओ) के रूप में मान्यता दी गई है।
-
साल 2018 में ईशा आउटरीच को खेल विकास के लिए ‘राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार’ मिला था।
-
सभी तस्वीरें ईशा फाउंडेशन की वेबसाइट से ली गई हैं।